भोपाल व जबलपुर में गरीबों को एक माह का नि-शुल्क राशन मिलेगा
भोपाल व जबलपुर में गरीबों को एक माह का नि-शुल्क राशन मिलेगा

भोपाल, 22 मार्च । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। वायरस की रोकथाम के लिए इन दोनों जिलों में लॉकडाउन किया गया है। दोनों ही जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन नि-शुल्क दिया जाएगा।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि भोपाल व जबलपुर जिले में गरीब वर्ग के लोगों को एक माह का राशन नि-शुल्क प्रदान किया जाए।

जबलपुर में चार और भोपाल में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस (Corona Virus suspected ) पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। यह पांचों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे हैं।

Previous articleभोपाल- राजाभोज एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने का मामला
Next articleइंसाफ की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने वाली आशा देवी को पदम अवार्ड देने की मांग