मोदी
मोदी ने आज नये संसद भवन की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऐतिहासिक मौके पर आयोजित एक समारोह में भूमि पूजन के बाद अपराह्न

एक बजकर 11 मिनट पर नये संसद भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,

केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य तथा बड़ी संख्या में सांसद मौजूद थे।

नये संसद भवन का निर्माण 2022 तक पूरा होना है। देश की आजादी के 75वें वर्ष में नये भवन में बैठक शुरू होगी।

Also Read अमेरिकी अंतरिक्ष बल को मिलेंगे 5700 वायुसेना कर्मी

नया संसद भवन आधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसमें सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगे होंगे।

साथ ही भविष्य को ध्यान में रखते हुये लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में सदस्यों के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।

भारत के लिए लोकतंत्र जीवन मूल्य है, जीवन पद्धति है, राष्ट्र जीवन की आत्मा है।

उन्होंने कहा कि विडंबना देखिए आज भारत का लोकतंत्र हमें पश्चिमी देशों से समझाया जाता है।

जब हम विश्वास के साथ अपने लोकतांत्रिक इतिहास का गौरवगान करेंगे तो वो दिन दूर नहीं

जब दुनिया भी कहेगी- भारत लोकतंत्र की जननी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाद-संवाद संसद के

भीतर हो या संसद के बाहर इससे राष्ट्रसेवा का संकल्प झलकना चाहिए। उन्होंने देशवासियों से ये

प्रण लेने को कहा कि हमारे लिए देशहित से बड़ा और कोई हित कभी नहीं होगा।

Previous articleधान खरीद को लेकर सरकार के रवैये से किसान आत्महत्या को मजबूर-रमन
Next articleमानवता के विरुद्ध अपराध कर रही है मोदी सरकार- राहुल