रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखण्ड के 13 गांवों में प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत अनुसूचित जाति विकास मद से 5 करोड़ 20 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। यह राशि ग्राम विकास योजना (वी.डी.पी.) के आधार पर पुर्नाबंटित की गई है। इन गांवों के लिए स्वीकृत राशि से प्रत्येक गांव में 40 लाख रूपए के हिसाब से विकास कार्य किए जाएंगे। इन कार्याें की स्वीकृति पर क्षेत्रवसियों ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आरंग विकासखण्ड के अनुसूचित जाति बहुल ग्राम धनसुली, गुजरा, अमसेना, नकटा, बरौदा, भैसमुडी, भंडारपुरी, चोरभठ्ठी, लांजा, ओड़का, कोड़ापार, गुखेरा, देवदा के आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सीसी रोड़ निर्माण, नल-जल योजना से पाईपलाईन विकास, पाईनलाईन विस्तार कार्य एवं पानी टंकी का निर्माण जैसे अनेक विकास कार्य किए जाएंगे।

Previous articleनवाज शरीफ के लंदन के घर के बाहर प्रदर्शनकारी ने लगाए नारे
Next articleश्रीनगर जम्मू ट्रैफिक के हाईवे अपडेट