राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कसा बीजेपी पर तंज, विकास का उड़ाया मज़ाक़

Today news in hindi हाल ही में प्रस्तुत हुई रिपोर्ट से भारत की GDP का हिसाब लगाया गया

अभी 7.7% पर आकर भारत की जीडीपी रुक गई है

भारत में प्रति व्यक्ति आय 5.4% और बेरोज़गारी दर 9.1% है।

विपक्ष कहाँ इन आँकड़ो से संतुष्ट होने वाला था राहुल गांधी ने अपने ट्वाइट अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि

मोदी सरकार की टू मच डिमॉक्रेसी ने देश का क्या हाल कर दिया है।

देश की अर्थव्यावस्था पहले से हाई बहुत बुरी थी कोरोना संकट ने इस तबाह करने में कोई कसर नहीं

छोड़ी तात्कालिक सरकार को अभी ज़मीनी हालातों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए जिस तरह देश

में बेरोज़गारी बढ़ रही है भारत एक युवा देश होकर भी अगर बेरोज़गार रह गया तो इसका असर आपको 2040 के बाद

दिखाई पड़ेगा जब ये युवा बूढ़े होकर आने वाली सारकारो के लिए बोझ बन जाएँगे उस वक़्त फिर भारत का युवा

वर्ग मज़दूरी पर मजबूर हो जाएगा।

ये चिंता का विषय है जो अभी की सरकारें इसे अनदेखा कर रही है

Previous articleभारत की कोरोना वैक्सीन को चीन ने भी किया सलाम, चीनी विशेषज्ञों ने की तारीफ़
Next articleपश्चिमी विक्षोभ का भारत पर असर, मकरसंक्रांति रहेगी ठंडी