नयी दिल्ली, 24 अप्रैल- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने स्टार खिलाड़ी और तीनों प्रारूपों में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनके वनडे प्रारूप में 49 शतकों के रिकार्ड को तोड़ने पर शैंपेन की बोतल का तोहफा देने का वादा किया है।
देश और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार हो चुके विराट फिलहाल भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी हैं और सचिन के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में 35 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि सचिन वनडे में 49 शतकों के साथ सबसे आगे हैं।
मंगलवार को 45 वर्ष के हुये सचिन ने कहा कि यदि विराट उनका शतकों का रिकार्ड तोड़ देते हैं तो वह की बोतल तोहफे में देंगे। एक कार्यक्रम के दौरान सचिन ने कहा“ यदि विराट मेरा रिकार्ड तोड़ देंगे तो मैं खुद जाकर उन्हें शैंपेन की बोतल दूंगा। मैं उन्हें शैंपेन बोतल भेजूंगा नहीं बल्कि खुद जाकर उनके साथ शैंपेन पीयूंगा।”
वर्ष 2017 की शुरूआत से अब तक विराट ने नौ वनडे शतक बनाये हैं और फिलहाल इस प्रारूप में उनके नाम 35 शतक हैं। वह आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के 30 शतक और श्रीलंका के सनत जयसूर्या के 28 शतकों के रिकार्ड को पहले ही तोड़ चुके हैं।
वहीं सचिन के विश्वास पर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी सहमति जताई है। वीरू ने कहा कि उन्हें भी यकीन है कि विराट मास्टर ब्लास्टर के सर्वाधिक शतकों के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वनडे में उन्हें विराट से करीब 62 शतकों की अपेक्षा है।
विराट भी सचिन के बड़े प्रशंसक माने जाते रहे हैं और उन्होंने कहा था कि वह सचिन के कारण ही क्रिकेट में आये। विराट भारतीय टीम के लिये वनडे, ट्वंटी 20 और टेस्ट तीनों प्रारूपों में कप्तान हैं।प्रीति राजवार्ता
Previous articleकर्नाटक में अगली सरकार भाजपा की होगी.रूडी
Next articleSanju is releasing on 29 june 2018