विपुल

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के महाघोटाले में नीरव मोदी तो फरार हो गए लेकिन उनकी कंपनी के फायनेंस अधिकारी विपुल अंबानी जांच एजेंसियों की गिरफ्त में आ गए हैं।

सीबीआई के अनुसार फायर स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी विपुल अंबानी को पूरे घोटाले के बारे में जानकारी थी। चूंकि विपुल कंपनी के चीफ फायनेंस ऑफिसर थे लिहाजा बिना उनकी जानकारी के धोखाधड़ी जैसा मामला संभव नहीं है।

सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि विपुल के दफ्तर की तलाशी में वो फर्जी दस्तावेज मिले हैं

जिनके आधार एलओयू हासिल किया था। कंपनी के बड़े अधिकारी होने के नाते वह न सिर्फ पीएनबी की ब्रैडी हाउस में अधिकारियों से मुलाकात करते थे। बल्कि मुंबई की जोनल और सर्किल ब्रांच भी जाया करते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोटाले के बाद हुई छापेमारी में करीब 5600 हजार करोड़ के आभूषण जब्त किए गए हैं लेकिन इनका असली आंकलन होना अभी बाकी है। जानकारों का कहना है कि जब्त आभूषण के बावजूद बैंक को लगी चपत की भरपाई नहीं हो पाएगी। प्रवर्तन निदेशालयों को शक है कि बरामद आभूषणों में नकली हीरे भी शामिल हैं।

Previous articleयोगी को मिली राहत, नहीं चलेगा दंगा भड़काने का केस
Next articleरांची 5000 सरकारी स्कूल बंद करने के प्रस्ताव पर राज्यपाल को ज्ञापन