होटल ताज के पास लगी आग 1 की मौत और 2 घायल
होटल ताज के पास लगी आग 1 की मौत और 2 घायल

रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दक्षिण मुंबई में कोलाबा स्थित प्रसिद्ध ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के समीप चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया |

दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है| इस आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों के घायल होने की खबर है. मृतक का नाम श्याम अय्यर (५४) है. जीटी अस्पताल में उपचार के दरम्यान उनकी मौत हो गई|

घायलों की पहचान युसुफ पूनावाला (50 वर्ष) और दमकल विभाग का कर्मचारी संतोष पाटील के रूप में हुई है| बचाव कार्य करते वक्त पाटील घायल हो गया. आग लगने की वजह से इलाके में धुआं फैल गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया| आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है| आपको बता दें कि मुंबई में इमारत में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. बीते 18 जुलाई को ही मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शांतिवन बिल्डिंग में आग लग गई थी. हालांकि इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.

Previous articleदिल्ली के विकास की पर्याय थीं श्रीमती शीला दीक्षित – मुख्यमंत्री कमल नाथ
Next articleविडिओ वायरल-सलमान खान ने पुराने जमाने की तरह पोस्ट किया