MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। इंदौर में 10 हजार की क्षमता का एक और नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। समिट में सरकार को 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले है। इससे 29 लाख रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।
15 लाख 42 हजार 514 करोड़ का निवेश, 29 लाख लोगों को रोजगार
इंदौर में दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 आयोजित हुआ। इसमें सरकार को करीब 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ के निवेश-इंटेंट मिले हैं। इससे रोजगार के करीब 29 लाख नए अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।
नवकरणीय ऊर्जा में 6 लाख 9 हजार 478 करोड़ के निवेश, 11 लाख 84 हजार को रोजगार मिलेगा।
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में 2 लाख 80 हजार 753 करोड़ का निवेश, जिससे 4 लाख 50 हजार 127 को रोजगार को रोजगार मिलेगा।
फूड प्रोसेसिंग एवं एग्री प्रोसेसिंग में 1 लाख 6 हजार 149 करोड़ का निवेश, 2 लाख 20 हजार 160 को रोजगार मिलेगा।
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में 78 हजार 778 करोड़ का निवेश, जिससे 2,22,371 लोगों को रोजगार मिलेगा।
रसायन एवं पेट्रोलियम के क्षेत्र में 76 हजार 769 करोड़ का निवेश, जिससे 71 हजार 704 लोगों को रोजगार मिलेगा।
सर्विस सेक्टर में 71 हजार 351 करोड़ का निवेश, जिससे 1 लाख 66 हजार 700 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 42 हजार 254 करोड़ का निवेश, जिससे 69 हजार 962 लोगों को रोजगार मिलेगा।
फार्मा एंड हेल्थकेयर में 17 हजार 951 करोड़ का निवेश, जिससे 1 लाख 42 हजार 614 लोगों को रोजगार मिलेगा।
लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग में 17 हजार 916 करोड़ का निवेश, जिससे 56 हजार 373 लोगों को रोजगार मिलेगा।
टेक्सटाइल एंड रेडीमेड गारमेंट में 16 हजार 914 करोड़ का निवेश, जिससे 1 लाख 13 हजार 502 को रोजगार मिलेगा।
अन्य क्षेत्रों में 1 लाख 25 हजार 855 करोड़ का निवेश, 1 लाख 24 हजार 168 से अधिक रोजगार मिलेगा।
इस प्रकार क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव
मालवा-निमाड़ : 6 लाख 95 हजार 258 करोड़ रुपए का निवेश।
रीवा, शहडोल : 2 लाख 88 हजार 179 करोड़ रुपए का निवेश।
जबलपुर-सागर : 2 लाख 41 हजार 898 करोड़ रुपए का निवेश।
भोपाल-नर्मदापुरम : 1 लाख 65 हजार 59 करोड़ रूपए का निवेश।
ग्वालियर-चंबल : 1 लाख 52 हजार 147 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव।
विकास को एक निर्णायक गति देंगे : CM
सीएम ने कहा कि 35 देशों के राजदूत, काउंसलेट जनरल या डिप्टी चीफ ऑफ मिशन उपस्थित रहे। 84 देशों ने भागीदारी की, 447 अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 अंतर्राष्ट्रीय खरीददार और 5000 से भी ज्यादा डेलीगेट्स शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा था कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और एक सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास को एक निर्णायक गति देकर ही रहेंगे।
निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा : सीएम
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की ग्लोबल लीडरशिप में होने वाला G20 का आयोजन विश्व कल्याण का सर्वोत्तम उदाहरण बनेगा। मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। टीम मध्यप्रदेश आपके साथ खड़ी रहेगी।
CM बोले- मामा को आप पर पूरा विश्वास है
सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर से देश में निवेश का नया दौर आरंभ हुआ है। उद्योगपतियों को भूमि मिलने पर कोई अनुमति नहीं लेना पड़ेगी। उन्हें अटकने नहीं देंगे…, भटकने नहीं देंगे। उद्योग लगने के बाद तीन साल तक कोई अधिकारी उद्योग का निरीक्षण नहीं करेगा। आप निवेश कीजिए, मामा को आप पर पूरा विश्वास है। लेकिन, नियम प्रक्रिया का पालन करें और उद्योग लगाएं। हाईटेंशन लाइन से लेकर जनरेटर की परमिशन की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास नवकरणीय ऊर्जा में 6, 78 ,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं।
निवेश के क्षेत्र की समस्या पोर्टल पर लिखें : सीएम
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि निवेश के क्षेत्र में यदि कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए investmp.in के पोर्टल पर How can I help you की विंडो खोली जा रही है। आप अपनी समस्या का उल्लेख करें। महीने में 1 दिन मैं इसकी समीक्षा भी करूंगा।
शून्य से शिखर तक का सफर तय किया : सीएम
सीएम ने कहा कि मेरे निवेशक मित्रों, निरंतर संवाद, सतत सहयोग, नीति अनुसार हर सुविधा, निश्चित समय सीमा में स्वीकृतियां, डेडिकेटेड हेल्पलाइन, सिंगल विेंडो सिस्टम, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय जैसी सुविधाएं देंगे। हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। हमने गड्ढे वाली सड़कों से लेकर शानदार हाईवेज तक, गंदगी के ढेर से स्वच्छता के शिखर तक का सफर तय किया है। मैं प्रदेश की 8.50 करोड़ की जनता को बधाई देता हूं।
समिट में 10 देशों ने लगाए स्टाल
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 भागीदार देश जापान, कनाडा, नीदरलैंड, गयाना, मॉरीशस, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, सूरीनाम, पनामा, फिजी सब ने अपने स्टाल भी लगाए। मैं उन सब को धन्यवाद देता हूं। इंदौर से मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। एक अद्भुत वातावरण है, विश्वास का वातावरण है, निवेश की आयडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश।