Bollywood News : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने आइफा अवार्ड्स की शाम को खूब रंगीन बनाया |
उन्होंने 20 साल बाद आइफा अवार्ड्स की शाम खूबसूरत डांस परफॉरमेंस से लोगो का दिल जीत लिया | थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित आइफा अवार्ड्स 2018 के अवसर पर काफी स्टार्स ने बेहतरीन प्रस्तुति दी | लेकिन सबसे अहम प्रस्तुति रेखा की रही | क्योकि उन्होंने पुरे 20 साल के बाद स्टेज पर कदम रखते हुए शानदार डांस परफॉरमेंस दी |
इस अवसर पर वह ट्रेडिशनल स्टाइल में बेहतरीन प्रस्तुति देती हुई नजर आईं |
उन्होंने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने ‘प्यार किया कोई चोरी नहीं की’ पर खूबसूरत प्रस्तुति दी | इसी के साथ उन्होंने ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां’ और ‘थारे रहिए ओ बांके यार’ जैसे पॉपुलर गानो पर अपनी अदाओं से अपने जलवे बिखेरती हुई दिखाई दी |

बता दे कि आईफा अवार्ड्स की शाम रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुसरत भरुचा जैसे स्टार्स ने बेहतरीन प्रस्तुति दी | इसी के साथ शो के रेड कारपेट पर बॉलीवुड के सितारे ग्लैमरस अंदाज में नजर आए | वहीं, इस बार आइफा अवार्ड्स के शो में रितेश देशमुख और करण जौहर ने शानदार मेजबानी की |
देखें, रेखा का डांस परफॉरमेंस
https://youtu.be/LA6NmRSzzW8