2076 new cases of corona in Rajasthan, 20 people died
cases of corona in Rajasthan 2076 new cases of corona in Rajasthan, 20 people died

Cases of corona in Rajasthan-राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 2076 नये मामले सामने आने के साथ ही

आज इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 78 हजार 496 हो गई है वहीं 20 और संक्रमितों की मौत

के बाद मृतकों का आंकड़ा 2409 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नये मामले राजधानी जयपुर

में 501 आये है जबकि जोधपुर में 215, कोटा में 123, अजमेर में 125, अलवर में 104,

उदयपुर में 114 नये मामले सामने आये है।

इसके अलावा पाली में 76, भरतपुर में 75, भीलवाड़ा में 72, बूूंदी में 51, बीकानेर में 35,

चित्तौड़गढ़ में 43 चुरू में 10, बांसवाड़ा में आठ, दौसा में आठ, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 83,

श्रीगंगानगर में 35, हनुमानगढ़ में 21, जैसलमेर में नौ, जालोर में 33, झालावाड़ में 10,

झुंझुनू में 16, करोली में नौ, नागौर में 85, प्रतापगढ़ में 16, राजसमंद में 24, सवाई माधोपुर

में 25, सीकर में 51, सिरोही में 21, टोंक में 29 नये मामले सामने आये।

राज्य में अब तक 45 लाख 86 हजार 151 लोगों के सेम्पल कोरोना जांच के लिए गये जिसमें से

43 लाख तीन हजार 968 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं तथा दो लाख 78 हजार 496 लोगों

की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं वहीं 3687 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष हैं। राज्य में वर्तमान में 23 हजार 176 एक्टिव केस है।

Previous articleथाईलैंड में बाढ़ से 13 ग्रामीणों की मौत
Next articleपेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस ले सरकार: कांग्रेस