
वैसे तो टाइम ट्रेवल के बारे में जानने के लिए हर कोई इछुक रहता है
तो हम आपके लिए एक खास जानकारी लेकर आये जिन्हें जानकर सभी लोग हैरान और आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
तो आइए जाने पूरी खबर और साथ ही यह भी जानेगें कि आखिर time travel stories में कौन कब किस जगह पर मौजूद हुआ था।
हालांकि टाइम ट्रेवल के बारे में हम सभी ने कहानियों या किस्सों में सुना होगा लेकिन
इस बात में कितनी सच्चाई यह हमारी खबर आजकी टीम आपको बताएगी
जिन्हें पढ़कर आपके पैरों तले जमीं खिसक जाएगी इस बात का हम आपसे दावा करते है।
बात करें इस time travel watch की तो इस बात को कई लोग सच मानते है तो कुछ लोग नहीं ,
दरसअल इतिहास की ऐसी कई घटनाएं है जो टाइम ट्रेवल के होने का सच बयां करती है
आइये जाने 5 टाइम ट्रेवल की ऐतिहासिक घटनाएं।
Can Time Machine be invented?
समय यात्रा जल्द ही संभव हो सकती है, एक खगोल भौतिक विज्ञानी के अनुसार,
जो मानता है कि उसने टाइम मशीन बनाने का एक तरीका निकाला है।
अमेरिका में कनेक्टिकट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रॉन मैलेट ने एक वैज्ञानिक समीकरण लिखने का दावा किया है
जिसका इस्तेमाल एक ऐसा उपकरण बनाने के लिए किया जा सकता है
जो लोगों को समय पर वापस ले जाए।
Chinese Swiss Watch

साल 2008 की बात करें, तो दिसम्बर के महीने में जब चाइनीस रिसर्चर ने 400 साल पुराने पत्थरों को तलाशा था
तो उसमें से उनको उस जमाने की अंगूठी के आकार की 400 साल पुरानी घड़ी मिली जिसमें बताया गया
कि उस घड़ी में समय 10 बजकर 6 मिनिट पर रुका हुआ था और साथ ही यह पता लगाया गया कि यह अंगूठे के आकार की घड़ी Switzerland में बनाई गई थी।
What is the formula for time travel?
Time travelling mummy

मंगोलिया के अल्ताई पहाड़ों में 10 फिट गहरी गुफा में कुछ शोधकर्ताओं ने कुछ ऐसी चीज़ को खोजा
जिन्हें आप जानकर हो जाएंगे हैरान दरसअल शोधकर्ताओं को 1500 साल पुरानी मम्मी मिली जो कि सामान्य नहीं थी
क्योंकि उनके जूतों में 3 सफेद स्ट्रिप थी जो कि आजकल एडिडास के ब्रांड जूतों में देखने को मिलती है
और यह एशिया की सबसे बड़ी खोजो में से मानी गई है
इसके अलावा इस घटना को टाइम ट्रेवल (time travel incident) से जोड़ा भी गया है
क्योंकि उस समय ऐसे स्ट्रिप वाले जूतों की खोज कभी हुई नहीं तो यह सवाल सबके मन मे उठने लगा था
कि ऐसे जूते कहाँ से आये और किसने इन जूतों की खोज की।
What are the rules of time travel?
यदि आप अतीत में छलांग लगाने वाले हैं, तो यह पहले ही हो चुका है।
आपका यात्री, किसी भी तरह से,
उन तथ्यों से जुड़ा नहीं होना चाहिए, जिन्हें वह बदलने की कोशिश कर रहा है।
यह एक लूप है।
एक अनंत।
यह एक लूप है।
समय स्मृति है।
बूटस्ट्रैप विरोधाभास।
अलौकिक घाटी से सावधान रहें।
आगे कूदना ठीक है
Philadelphia Experiment

बात करें दुनिया की सबसे ज्यादा चोकाने वाली घटनाएं है जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे,
Philadelphia एक्सपेरिमेंट एक नेवी मिल्ट्री एक्सपेरिमेंट था जो कि
इसकी इसकी खोज अमेरिका के नेवी मिल्ट्री ने Philadelphia के समुद्री इलाके में 28 अक्टूबर 1943 में शुरू किया गया था ,
जिसे america के नेवी का लड़ाकू विमान united state के USS Eldridge -1 73 एक दिन अपनी जगह से गायब हो गया और
उसी समय नोरफो वलजीरिया में देखा गया इसका परीक्षण इसलिए किया जा रहा था
कि शत्रुओं से जहाज को बचाया कैसे जाए जिससे कि शत्रुओं को विमान दिखाई ही ना दें
लेकिन ऐसा सा एक्सपेरिमेंट करने से इसके साइड इफ़ेक्ट से जहाज टाइम ट्रेवल कर गया
और चोकाने वाली बात यह हुई कि जब वर्जिनियम में इस जहाज को देखा गया
तो जहाज के सभी लोगों के शरीर के अंग जहाज में फंसे हुए थे
मानो टाइम ट्रेवल की दौरान उनके शरीर के अंग फस गए हो और
कुछ लोग जहाज से गायब भी हो चुके थे जिनका पता आज तक नही लगा पाए है।
Is time travel possible in 2022
समय यात्रा सैद्धांतिक रूप से संभव है, नई गणना दिखाती है।
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की नई गणना के अनुसार,
भौतिकी के नियमों के आधार पर समय यात्रा संभव है।
लेकिन समय-यात्री अतीत को मापने योग्य तरीके से नहीं बदल पाएंगे,
वे कहते हैं – भविष्य वही रहेगा।
Flight into the future

यह घटना है सत्र 1935 की जब एयरमार्शरल विक्टर गोडर ने अपने विमान होकर हार्ड पर रिसर्च किया था
जब अपने देश के लिए यात्रा पर गये थे , तब उन्होंने अपना नियमित रास्ता बदलकर,
अनजान रास्ते पर जाने का निर्णय लिया जो कि एडिनबर्ग के शहर करीब था जिस रास्ते पर वो जा रहे थे
वो बंद पड़ा एवरिस था जहां जाके उन्हें देखा कि बंद पड़ा एवरिस पूरी तरह कार्यरत था
लेकिन वहां कुछ भी उन्हें ऐसा देखा जो कि उन्हें विश्वास नहीं हुआ वहां 4 विमान मौजूद थे
जो कि काफी एडवांस भी थे लेकिन जिसका अविष्कार 4 साल बाद हुआ था।
Time traveler in charlie Chaplin movie

सत्र 1928 में charlie Chaplin movie के प्रमोशन के दौरान एक फुटेज सामने आया जिसमें यह देखा
गया कि एक महिला मोबाइल फोन पर बात करते नजर आई जो कि कैमरे में साफ दिखाई दे रही है
लेकिन उस समय इतना ध्यान नहीं दिया किसी ने लेकिन बाद में इस वीडियो को देखा गया तो तब पता चला
कि एक महिला सेल फोन पर बात कर रही थी, जबकि सेल फ़ोन का अविष्कार नहीं हुआ था
जब उस महिला का पता लगाया गया तब लोगों ने इस महिला को कभी देखा ही नहीं कि महिला कब और कहां से आई है।