Indian Council of Medical Research
Indian Council of Medical Research

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस (Corona virus) के 100 में से 80 मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कोई लक्षण देखने को नहीं मिला या हल्के लक्षण दिखे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, दुनिया भर में किए विश्लेषण के अनुसार सामने आए संक्रमितों में से 80 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए या बहुत कम लक्षण पाए गए। उन्हें ट्रैक किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, 15 प्रतिशत से अधिक मामले संजीदा हो जाते हैं और उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता हो सकती है, जबकि पांच प्रतिशत मामले गंभीर हो जाते हैं।

Indian Council of Medical Research (ICMR)) के महामारी विज्ञान प्रमुख रमन गंगाखेडकर ने जोर देकर कहा कि 100 में से 80 लोगों में लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लोगों को लॉकडाउन(lockdown)नियमों का पालन करना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, इस तरह लोग निकट संपर्क में नहीं आएंगे।

स्वास्थ्य निकाय की इस टिप्पणी ने चिंता जरूर बढ़ा दी है। क्योंकि ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जिन्हें अभी तक लक्षण नहीं दिखने की वजह से पता ही नहीं चल पाया हो कि वह कोरोना संक्रमित है।

Previous articleJP Hospital Bhopal-जेपी अस्पताल के डॉक्टरों में पर्चावार वरिष्ठ डॉक्टरों पर लगाया पक्षपात का आरोप
Next articleCanon launch 2020 -भारत में कैनन का नया डिजिटल सिनेमा कैमरा लॉन्च