Karnataka Election: आप पार्टी ने भरी हुंकार, विधानसभा चुनाव में 80 उम्मीदवार उतारे?

Karnataka Election

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव को लेकर ऐलान हो चुका है। 10 मई को राज्य में मतदान किया जाएगा और 13 तारीख को नतीजे आएंगे। अब इस ऐलान के बाद आप सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हुंकार भर दी है। उन्होंने कहा है कि आप पार्टी कर्नाटक की प्रत्येक सीट पर चुनाव लड़गी।

कांटे की टक्कर

Karnataka Election

आम आदमी पार्टी कर्नाटक में चुनाव लड़ने की तैयारी काफी वक्त से कर रही है। इसी के चलते केजरीवाल ने राज्य में रैलियां भी की हैं। अब राज्य में चार बड़ी पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इसी कड़ी में केजरीवाल ने कर्नाटक चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। मतलब कि चुनावी मैदान में बीजेपी बनाम कांग्रेस बनाम जेडीएस बनाम आम आदमी पार्टी के बीच दबरदस्त टक्कर होने वाली है। (Karnataka Election)

80 सीटों पर आप पार्टी

Karnataka Election

जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी माहौल में आप पार्टी अभी सबसे आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी ने 80 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा कर दी है। फिलहाल किसी अन्य पार्टी ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने दावा के साथ कहा कि वो दिल्ली मॉडल के जरिए जनता का दिल जीतने का काम करेगी। (Karnataka Election)

दिल्ली मॉडल की झलक

अभी तक आम आदमी पार्टी में दिल्ली के अलावा पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और गुजरात में चुनाव लड़ चुकी है। अब यह देखना होगा कि आप पार्टी के चुनाव मैदान में कूदने से किसे ज्यादा नुकसान होता है, कांग्रेस को या बीजेपी को। (Karnataka Election)