Afghanistan – अफगानिस्तान के काबुल में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के शिक्षण संस्थान पर कल बुधवार को आतंकी हमला हुआ |
जिसमें लगभग 48 लोगो की मौत हो चुकी है और 67 अन्य लोगो के घायल होने की खबर है । वहीं, इससे आतंकियों ने देश के उत्तरी हिस्से में स्थित सेना की दो चौकियों पर हमला कर दिया है | जिसमे 9 पुलिसकर्मियों और 35 सैनिकों की मौत हो चुकी है | बताया जा रहा है कि राजधानी काबुल के पश्चिम में स्थित शिया अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षण संस्थान में एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया है ।
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादा बच्चे ही हैं |
मरने वाले कुछ छात्रों के चीथड़े उड़ गए हैं। हमले में हुए घायल लोगो और छात्रों को सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है | जहां डॉक्टरों ने बताया कि कई पीड़ित बुरी तरह जल चुके हैं। हालांकि अब तक विस्फोट की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है | लेकिन शिया समुदाय पर हो रहे हमलों के इतिहास को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इसे इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने अंजाम दिया है। इसके तहत तालिबान ने धमाके से साफ़ इन्कार कर दिया है। इससे पहले भी बुधवार को ही अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित बाघलान प्रांत के सैन्य बेस पर हुए हमले में 9 पुलिसकर्मियों और 35 सैनिकों की मौत हो गई थी । अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र वरिष्ठ अधिकारी ताडामिची यामामोटा ने लड़ाई बंद करने की अपील की है।