कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जहाँ बॉलीवुड की दुनिया मे आये दिन पॉजिटिव की खबरें सामने आ रही है।
जिंसमे आज ही आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव का शिकार हो गई है।
कोरोना की वजह से कितनी फिल्मे की शूटिंग रोक दी गई है तो कहीं फिमों की रिलीज डेट भी आगे बड़ा दी गई है.
वहीं विद्दा बालन कोरोना के नियम को ध्यान में रखते हुए, खूबसूरत ड्रेस में photo shoot करवा रही है
कुछ संदेश, साथ ही दिया मिर्जा अपनी प्रेग्नन्सी की खुशखबरी सोशल मीडिया के द्वारा दे रही है.
आलिया भट्ट –

बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt husband) ने आज कोरोना पॉजिटिव की सूचना
सोशल मीडिया में दी जिंसमे बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही खुद होम क्वारंटाइन कर लिया है
और डॉक्टर की सलाह से दिए हुए नियम को फॉलो कर रही है
जहाँ खुद के लिए दुआएं मांगनी की कामना भी की हुई है आपको बता दें
गंगूबाई के निर्देशक संजय लीला भन्साली कुछ दिन पहले ही पॉजिटिव हो गए थे
और अब आलिया भी पॉजिटिव होके पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया।
शाहरुख खान-
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एसिड अटैक से हुई
पीड़ित महिलाओं से की लाइव चैट। जहां एसिड अटैक हुई ग्रसित महिलाओं को
Meera foundation के द्वारा उनके इलाज के लिए डोनेशन दे रहे है।
जिंसमे उनके साथ लाइव चैट में उन्हें गाना भी गया जो काफी भावुक भी लगा।
जहाँ उन सभी महिलाओं ने ऑपरेशन से कितना हो रहा है उन्हें आराम यह सब शाहरुख़ खान को बताया।
आगे भी वो करते रहेंगे उन सभी महिलाओं की मदद।
विद्या बालन-

डर्टी पिक्चर की बेहतरीन विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में अपने
घर मे ही इस सेक्सी अंदाज में जलवे बिखेरें है
सैक्सी फोटोशूट करवाया जहां सोशल मीडिया में शानदार
फ़ोटो डाल कर “अच्छे कपड़े पहनकर घर पर बैठो” का कैप्शन डाला
जहां कोरोना में घर से बाहर ना जाने का फोटोशूट के साथ खूबसूरत संदेश भी दिया।
विद्या बालन फिहलाल बॉलीवुड में अब तक ईद का चांद हो गई है
लेकिन सोशल मीडिया में अपना जलवा अभी भी बिखेर रही है।
अब देखना यह होगा कि कब हिन्दीसिनेमा में धमाकेदार एंट्री से करेंगे शुरुआत।
करीना कपूर –

बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) प्रेगनेंसी के बाद
खूबसूरत फ़ोटो से दीदार कर रही है दूसरी बार माँ बनने के बाद अपनी फिटनेस को बरकरार रख रही है
फिलहाल करीना लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म की के लिए भी खुद को तैयार कर रही है
लेकिन आमिर खान के पॉजिटिव होने के बाद फ़िल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
दिया मिर्जा –

15 फरवरी को दिया मिर्जा(Diya Mirza) की शादी सबसे बड़े उद्योगपति वैभव रेखी के साथ हुई थी
जो हाल ही दिया मिर्जा अपने पति वैभव के साथ हनीमून गए थे
जिंसमे जहाँ उन्हें एक खूबसूरत photo के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी दे दी है।
एक खूबसूरत सी ड्रेस पहनकर अपने बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया में फोटो साझा भी की हुई है