अमेरिका में बॉलीवुड फैन ने घर के बाहर लगाई किस सुपर स्टार की प्रतिमा ???

American Fan Put statue
American Fan Put statue Outside of the House know which

हर कलाकार की अपनी एक फैन फॉलोइंग होती है,

लेकिन कुछ ऐसे फैन भी होते हैं जो अपने पसंदीदा एक्टर के लिए कुछ अनोखा कर के दीवानगी की सीमा पार कर देते हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (BIG B American Fan) भी उनमें से एक है ,
जिनके न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैन हैं, जो उन्हें बेहद प्यार करते है ।

ऐसा ही एक परिवार है अमेरिका का जो अमिताभ बच्चन के लिए अपार प्यार जता रहा है,

सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के साथ ही उनकी हर ओर चर्चा भी हो रही है ।

सेलिब्रिटीज के लिए फैंस की दीवानगी क्या कुछ नही करवाती ।

कभी कोई सेल्फी खिंचवाने के लिए उतावला हो जाता है तो कभी कोई फैन नकारात्मक रवैया अपना लेता है,

सेलिब्रिटीस को अलग अलग तरीके से प्यार जताने वाले लोग मिल ही जाते है ।
अमेरिका के न्यू जर्सी से नया किस्सा सामने आया है । भारतीय मूल का एक परिवार, जो अमिताभ बच्चन को भगवान के रूप में पूज रहा है ,

इस परिवार ने बिग बी की एक बड़ी मूर्ति अपने घर स्थापित की है साथ ही कीमत जान कर आपको हैरानी होगी,

इसकी कुल लागत 75,000 अमेरिकी डालर यानी करीब 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है,

अमिताभ बच्चन की इस मूर्ती का लुक उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) वाले लुक जैसा ही है।

परिवार ने ट्विटर पर इस मूर्ति की तस्वीरें शेयर की है, जिसे बिग बी के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और इस परिवार के प्यार को प्रोत्साहित भी कर रहे है।

TWEET OF FAMILY

ट्वीटर (TWITTER) पर परिवार के सदस्य गोपी सेठ ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर लिखा ‘शनिवार, 27 अगस्त को हमने एडिसन न्यू जर्सी यूएसए में अपने नए घर के सामने अमिताभ बच्चन की मूर्ति लगाई।

मिस्टर बच्चन की मूर्ति के उद्घाटन समारोह में उनके (मिस्टर बच्चन) बहुत सारे फैंस ने हिस्सा लिया ” एक ओर उनके इस कदम की जमकर सराहना हो रही है वहीं उन्हें और उनके परिवार को अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया का इंतेजार है की वो इसे देख कर क्या कहते है।

आपको बता दें की बिग बी इस बारे में सारी जानकारी पहले से रखे हुए थे।

AMITABH BACCHAN’S STATUE

परिवार के मुखिया गोपी सेठ ने जानकारी देते हुए बताया की मूर्ति को स्थापित करने वाली बात को अमिताभ बच्चन बखूबी जानते हैं और बिग को जब ये पता चला कि ये परिवार ऐसा कुछ करने जा रहा है तो उन्होंने कहा कि वो इस लायक नहीं की उनकी मूर्ति (wax statue in london) लगाई जाए । खैर गोपी इसे बिग बी का बड़प्पन मानते हैं।

BIG B


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है या फिर उनके स्वास्थ पर जब भी कोई बात आती है

तो उनके फैंस की दुआ ही हैं जो उनके भाग्य पर चमत्कार का काम करती आई हैं।

यहां तक की कोलकाता में उनके फैंस ने जो किया वो भी अद्वितीय है दरअसल बिग बी के चाहने वालों ने उनका एक छोटा सा मंदिर बनवा रखा है।

मंदिर में अमिताभ की एक मूर्ति भी स्थापित की गई है और साथ ही वहां उनके सफेद जूते रखे हुए हैं जो बिग बी ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में पहने थे।

उनके फैंस रोजाना मूर्ति के सामने सुबह-शाम आरती करके उनके मंगल जीवन की कामना करते हैं ।