
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी sania mirza ने आज कहा कि
उन्होंने बहुत जल्दी ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी और
अब उन्हें इस बात का पछतावा हो रहा है क्योंकि उनसे सिर्फ इसी बारे में बात की जा रही है।
सानिया ने कुछ दिनों पहले ही (Announced retirement sania mirza) यह घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा।
आज क्वार्टर फाइनल खेलते हुए मिक्सड डबल्स में हार के साथ सानिया का ऑस्ट्रेलिया ओपन में सफर समाप्त हो गया।
उन्होंने बताया कि उन्हें हर मैच के दौरान अपने सन्यास वाली बात याद आ रही है
और उन्हें सच में लग रहा है कि यह घोषणा बहुत जल्दी हो गई क्योंकि उन्हें बार-बार इसके बारे में ही पूछा जा रहा है।
35 वर्षीय सानिया मिर्जा भारत की सबसे बेहतरीन महिला टेनिस खिलाड़ी है
और उन्होंने अब तक छह ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
सानिया ने यह भी बताया कि वह एक बार में एक मैच जीतने पर ध्यान देती है
और बहुत ज्यादा आगे के लिए नहीं सोचती हैं।
उन्होंने कहां की अभी पूरा वर्ष बाकी है और वह संन्यास के बारे में बात करने की जगह खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।
ज्ञात हो कि बीते 19 जनवरी को sania mirza ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की थी।