
फ़िल्म– चंडीगढ़ करे आशिकी
निर्देशक– अभिषेक कपूर
स्टारकास्ट– आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर,कंवलजीत सिंह, अंजन श्रीवास्तव और अन्य
रेटिंग– तीन
बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म चंडीगढ़ करें आशिकी का टाइटल ही यह बता देता है कि यह एक जबरदस्त रोमांटिक फिल्म हैं।
हर लवस्टोरी की तरह इस लवस्टोरी में भी रोमांस के साथ साथ प्यार,तकरार और दुनिया और परिवार का बीच में आना रूठना मनाना यह तो होना ही है।
लेकिन आपको बता दे कि चंडीगढ़ करें आशिकी फिल्म में यह सब देखने तो मिलेगा मगर यहां एक ट्विस्ट हैं।
इस फिल्म में कपल का प्यार एक लड़का और लड़की के बिच नहीं बल्कि एक पुरुष और एक ट्रांस फीमेल के बीच में है।
अब इस रिश्ते को कबूलना हमारे सोसाइटी के साथ हमारे फॅमिली के लिए भी काफी कठिन होता हैं।
ऐसे में यह कपल कैसे एक दूसरे के साथ लड़ और समिली सोसाइटी का सामना कर एक दूसरे के बनते है यही इस फिल्म को ख़ास बनाता हैं।
इस फिल्म में हुमूर के साथ आपको इमोशंस भी देखने को मिलेगा।
दरअसल आपको मैं बता दू कि यह कमर्शियल फ़िल्म सहज और सही और बेहद ही सरल तरीके से बहुत इम्पोर्टेन्ट मैसेज दर्शकों तक पहुंचती हैं।
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की चंडीगढ़ करें आशिकी फिल्म की कहानी की बात करें
यह चंडीगढ़ के एक बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर मनु ( आयुष्मान खुराना ) की कहानी है।

मनु का अपने जीवन में बस एक ही सापना होता है कि यह एक फेमस एथलीट चैंपियनशिप का विनर बने।
लेकिन मनु के इस सपने की नींद तब उड़ जाती हैं जब उसके ही जिम में एक जुम्बा डांस ट्रेनर मानवी ( वाणी कपूर) आती हैं।
मानवी की एंट्री से मनु की दिल की घंटी बजने लग जाती हैं।
दोनों को प्यारव का परवान चढ़ने लग जाता हैं, जब मनु अपनी प्रेमिका
मानवी के बीते कल से रूबरू होता है तब उसकी ज़िंदगी पलट जाती हैं।
ऐसे में मानवी की सच्चाई जानने के बाद क्या मनु मानवी को अपनाएगा या समाज और परिवार के दबाव में उससे अलग हो जाएगा
यह इस फिल्म में आपको देखने मिलेगा।
जैसे की यह फिल्म एक ऐसे कपल की लवस्टोरी है जिसे हमारी सोसाइटी जल्दी स्वीकार नहीं करती।
यह एक बेहद ही सेंसिटिव टॉपिक है मगर निर्देशक अभिषेक कपूर ने इसे बहुत ही संजीदगी के साथ दर्शाकों को दिखाया है।
इस फिल्म की खास बात है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और एक्टर आयुष्मान खुराना के
इस किरदारों के ज़रिए उन्होंने ट्रांस महिला की दुनिया और उनसे जुड़े समाज के
दकियानूसी नज़रिए दोनों का बेहद ही शानदार तरीके से दिखाया है।
आपको बता दे कि चंडीगढ़ करें आशिकी फ़िल्म का ट्रीटमेंट वैसे तो कमर्शियल है
लेकिन इसमें कुछ भी ओवर द टॉप नहीं हुआ है।

अगर एक्टिंग की बात करें तो चंडीगढ़ करें आशिकी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ के गबरू के स्वैग में रचे बसे नज़र आए हैं।
वह अपने करैक्टर में एकदम परफेक्ट नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में अपने करैक्टर को बेहतरीन बनाने के लिए आयुष्मान ने अपने बॉडी पर काफी काम किया हैं।
वही इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर अपने किरदार और जबरदस्त एक्टिंग से आपका दिल जीतती हुई नज़र आएंगी।
वही इस फिल्म में बाकी सपोर्टिंग कास्ट की एक्टिंग भी बेहद अच्छी नज़र दे रही हैं।
सभी ने अपने अपने किरदार के साथ जस्टिफाई किया हैं।
कुल मिलाकर आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।