Yakub habibuddin

बाबर और बहादुर शाह जफर के वंशज या‍कूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्‍या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हिन्‍दू-मुसलमान का कोई विवाद नहीं है। राजनेता इस पर बेवजह राजनीति कर रहे हैं। वे राष्‍ट्रपति के पास जाकर अयोध्‍या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की वकालत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वे कल दिल्‍ली से चक्रपाणि महाराज के नेतृत्‍व में रथयात्रा लेकर विभिन्‍न शहरों से होते हुए अयोध्‍या पहुंचेंगे और वहां रामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण की बात पेश करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि अयोध्‍या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनेगा, तो पहली सोने की ईंट वह रखेंगे। याकूब ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे विवादित ढांचा बोला है। वहां पर न मंदिर मसला है और न मस्जिद का। वहां जमीन का मसला है। टाइटल सूट के मुताबिक यह जमीन बाबर की निकल रही है। इस मामले में हमने राष्ट्रपति से समय मांगा है। क्योंकि राष्ट्रपति को अधिकार है कि वे किसी मामले में कोर्ट को निर्देश दे सकते हैं।

Previous articleयौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर और 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleAamir is in favor of protection of women