Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से चर्चा में बने हैं। इस बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है।
यह है भड़काऊ भाषण
जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुध्द हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। खबरों के मुताबिक उदयपुर के गांधी मैदान में एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया गया था। (Bageshwar Dham)

पुलिस का आरोप है कि बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा था कि कुंभलगढ़ किले में जो हरे झंडे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ। (Bageshwar Dham)
किसी के बाप से नहीं डरते
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham) ने कहा था कि हम तो किसी के बाप से नहीं डरते। डरते तो बुजदिल लोग हैं। वे आगे कहते हैं कि हम तो कुंभलगढ़ किले में भगवा झंडा लगाकर ही दम लेंगे। यदि तुम लोग वहां भगवा झंडा लगा देखना चाहते हो, तो चुप क्यों बैठे हो?

इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एक कन्हैया धोखे से चला गया तो क्या अब हर घर कन्हैया बैठा है। फिलहाल मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। (Bageshwar Dham)