
Eye makeup looks, eye makeup kit,eye makeup images tips,smokey eye makeup images,
eye makeup images simple,eye makeup images,eye makeup images
जब पार्टी का माहौल होता है तो हर कोई चाहता है कि सबकी नजर सिर्फ मुझपर ही टिकी रहे,
ऐसे में चाहे आईलाइनर हो, लिपस्टिक हो या फिर आई शैडो हो अपने स्टाइल को स्टनिंग बनाना चाहता है।
यही सोचकर हम आपके लिए ऐसे टिप्स लाएं है।
Eye makeup looks

अक्सर यही देखा गया है हम अपने लुक्स को लेकर काफी पसेसिव होते है
यह भी विचार मन मे कई दफा आता है कि जो बॉलीवुड स्टार्ट होते है
उनका मेकअप इतना परफेक्ट कैसे हो सकता है
चाहे आईलाइनर हो, (Eye makeup kit) लिपस्टिक हो या फिर आई शैडो हो अपने स्टाइल को स्टनिंग और बेहद खूबसूरत लगते है।
तो आप भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह आपका मेकअप भी एलिगेंट लग सकता है
तो बिना देरी के करें इन टिप्स को फॉलो क्योंकि अब तो पार्टी का मौसम आ चुका है,
कहीं शादी का सीजन हो या फिर क्रिसमस,
या तो न्यू ईयर, ऐसे में अपने लुक्स को कई अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट आप आसनी से कर सकते है।
तो अब इस दफा अपने पुराने लुक्स को छोड़े और नए लुक्स को करें फोकस क्योंकि आजकल रेड,
महरून या कोई डार्क लिपस्टिक से ज्यादा eye makeup looks का ट्रेंड चलने लगा है।
यदि आप भी न्यू ईयर पार्टी में या फिर किसी भी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे है
Eye makeup images tips

तो आइमेकप के लिए करें इन टिप्स को फॉलो।
1) जब भी आप आइमेकप करना चाहते है तो बिना प्राइमर लगाए अपने मेकअप करने का मजा किरकिरा कर सकते है
ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बिना प्राइमर लगाए मेकअप ना करें ऐसा करने से आपका मेकअप की शाइनिंग बरकार रहेगी.
2) आज कल आपने कई तरह के ट्रेंड को देखा तो होगा ही क्या आप जानते है कि बॉलीवुड की ऎक्ट्रेस हो
या फिर मॉडल अपने eye makeup products को कुछ इस तरह लगाती है जिससे उनका लुक ओर भी ज्यादा आकर्षित दिखने लगता है
ऐसे में अपने आइमेकप मे ज्यादा हाइलाइट चाहते है तो प्राइमर लगाने के बाद हाईलाइटर को अच्छे से अपने आइलिड पर लगाएं
और फिर ब्रश की सहायता से ब्लेंड कर लें, फिर ब्रोन्ज़ केई तरह गहरा रंग कर लें और इसे आइलिड पर लगाएं।
जो भी कलर आपको पसंद है उस कलर का काजल या फिर आईलाइनर लगाएं, बाद मस्कारा लगाने के बाद अपने लुक्स को नया लुक दें।
3) यदि आप कोई डार्क कलर का ड्रेस पहनना चाहती है और सिंपल और आसान तरीके से आइमेकप करना चाहती है
तो ऐसे में आप बोल्ड आइलाइनर लुक का एक्सपेरिमेंट कर सकती है यह आपको क्लासिक और फैंटास्टिक बना सकता है।
जो कि आप पार्टी में या किसी ओकेशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकता है।
4) आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड स्मोकी आई मेकअप का ड्रेंट चल रहा है ।
जो कि फेमस कलाकार आलिया भट्ट, करीना कपूर आदि जैसी कई खूबसूरत एक्ट्रेस लगती है,
तो आइए न्यू ईयर के नए साल में अपने लुक को कुछ इस तरह दिखाएं , तो सबसे पहले इसमें अपनी आंखों को काले
या फिर भूरे रंग की तरह गहरा आई शैडो लगाना होगा साथ ही इसके साथ ब्लेंड करना भी होता है।
जिसमें आपकी आंखों की खूबसूरती को ओर ज्यादा निखारता है।
5) यदी इस बार आप कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं,
ग्रेडिएंट आईज मेकअप करें जो कि काफी चलन में है
सबसे सभी आइमेकप मे से सबसे अच्छा आंखों का मेकअप है जो कि इस समय काफी ज्यादा ट्रेंड मेंहै।
इसमें खास यह है कि, दोनों अलग-अलग आंखों के लिए दो रंगों का इस्तेमाल करना होता है,
एक तो जिसमें एक गहरा रंग हो और एक में हल्का रंग।
इससे आपके प्रिटी फेस को एलिगेंट बनाने में मदद करेगा।