बेस्ट मूवीज ऑन ओटीटी प्लेटफार्म ।

Best movies on ott platform
बेस्ट मूवी अब ओटीटी प्लेटफार्म में छा गई है जहां आप आसानी से कहीं भी इन सभी मूवी को देखने का आंनद उठा सकते है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म का चस्का अब थिऐटर से भी ज्यादा होने लगा है।

जहाँ कई लोग आराम से कहीं भी किसी भी समय मूवीज देखने का आनंद उठाना चाहते है

जिस कारण सबसे ज्यादा बेस्ट से बेस्ट मूवीज ओटीटी में रिलीज होने लगी है।

तो आइए जाने वो कौन सी बेस्ट मूवीज है

जहां आप घर बैठे ही या फिर कहीं भी फिल्में देखने का आनंद उठा सकते है।

1) Meenakshi Sundareshwar- (Netflix)

Meenakshi Sundareshwar

नवविवाहित मीनाक्षी (सान्या मल्होत्रा) और सुंदरेश्वर (अभिमन्यु दासानी) की कहानी में कई तरह के उतार चढ़ाव आते है

उनकी शादी के बाद जिसमें नौकरी को वजह से long distance relationship का सामना करना पड़ता है।  

जहां यह दोनों विवाहित जोड़े अपनी शादी के बाद अक्सर देखने को मिलता

जैसे रोमामंस, लड़ाई के खट्टे मीठे नोक झोंक और वीडियो call,  chat में बातें और

साथ ही दोनों के बीच गलटफेमियाँ भी देखने को मिलेंगी जो फुल पैकेज है।

यह शानदार मूवीज Netflix में देखने को मिलेगी जिसे आप आराम से फुल HD के साथ देख सकते है।

2) Tryst With Destiny – (Streaming on SonyLIV)

Tryst With Destiny

जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध स्वतंत्रता भाषण के नाम पर रखे गए संकलन की चार कहानियांशामिल हैं,

जो मानवीय आवश्यकता से जुड़ी हैं, यह मूवी political पर आधारित है

जहां आपको हर जगह रिश्वत खोरी के नाम पर सभी जगह एक जैसी हालात कैसी हो रही है

यह दर्शाया गया है। जहां आपको कई ऐसे गहरे राज भी देखने को मिलेंगे

तो आप अब जल्दी से पॉपकॉर्न के साथ इस फ़िल्म का आनंद उठा सकते है।

3) The Big Bull – ( Amazon prime )

Big Bull

यह मूवी real stroy पर आधारित है जो कि हेमंत शाह के नाम से बताई जाएगी।

जिसमें शेयर मार्केट में किस तरह पैसे लगा कर रोडपति से करोड़पति बन जाता है

और साथ ही इन सब से हेमंत शाह ( अभिषेक बच्चन ) को क्या क्या नुकसान की भरपाई करनी पड़ी यह भी दर्शाया गया है

यह फ़िल्म prime amazon movies पर आसानी से मिल सकती है।

4) THALAIVI- ( zee studio )

THALAIVI

यह तो सभी जानते है तो कि thalaivi movies जयललिता के नाम पर दर्शाई गई है।

जिसमें उनकी पूरी जीवनी कथा दर्शाई गई है जो कि थलाइवी का हिंदी संस्करण पहले से ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है। 

लेकिन थलाइवी, जिसका अर्थ है महिला नेता, भारत की सबसे करिश्माई नेताओं में से एक  थी  जो  कितमिलनाडु की रहने वाली थीं।

जिसमें आपको तेलगु में देखने के लिए प्राइम वीडियो मर आसानी से देख सकते है।

साथ ही zee स्टूडियो में भी इस फ़िल्म का आनद ले सकते है।

5) Shiddat – (Disney hotstar)

Shiddat

यह movies full drama है जिसमें भरपूर रोमानस, कॉमेडी और कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

जिसमे प्यार में डूबा जग्गी अपनी ड्रीम गर्ल कार्तिका के लिए सात समंदर पार कर सकता है,

भले ही इसका मतलब उसकी शादी को रोकना ही क्यों न हो।

जहाँ आप फ़िल्म के किसी भी एंगल को miss करने का दिल नही करेगा।

और आखिरी तक इसमें सस्पेंस देखने को मिलेगा जो कि Disney hot-star में मिलेगी जहां

आप अपने दोस्तों के साथ इस फ़िल्म को देखने का मजा ले सकते हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here