
.
कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समापन सोमवार को श्रीनगर के शेर-ए- कश्मीर स्टेडियम में होगा| इस मौके पर कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले 23 दलों को शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है|
इन पार्टियों के रुख से लगता है कि कांग्रेस का विपक्षी दलों को एकजुट करने का सपना फिलहाल अधूरा रहने वाला है| भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर सुबह 9:30 बजे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे|
सुबह 10 बजे भारत जोड़ो स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा| इसके बाद 11:30 बजे एक रैली होगी, जिसमें कांग्रेस के शासन वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे
जम्मू कश्मीर में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष में बिखराव की धारणा को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष में मतभेद जरूर हैं, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा| source
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस का अहंकार के साथ नफरत की राजनीति है|उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि विपक्ष बिखरा हुआ है|
विचारधारा को लेकर राहुल गांधी के बयान की बीजेपी ने निंदा की है| बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाये गये बेहतर माहौल की वजह से ही वह श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सके|
बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, जिससे घाटी में शांति का माहौल बनाया और अब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जा रहा है|
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन हो रहा है| यात्रा के 135 दिनों के बाद समापन हो रहा है| अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा किये| आज यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी में झंडा फहराएंगे और भारत जोड़ो यात्रा स्मृति चिन्ह का अनावरण करेंगे |