Bhopal Breaking News: अन्ना नगर मे सिलेंडर फटने से मकानों मे लगी भीषण आग दमकल की गाड़ियां मोके पर

Bhopal Breaking News: अन्ना नगर मे सिलेंडर फटने से मकानों मे लगी भीषण आग दमकल की गाड़ियां मोके पर
Bhopal Breaking News: अन्ना नगर मे सिलेंडर फटने से मकानों मे लगी भीषण आग दमकल की गाड़ियां मोके पर

घटना अन्ना नगर की

Bhopal Breaking News:घटना अन्ना नगर (Bhopal Anna Nagar) की है। बताया जा रहा है कि, अन्ना नगर में सिलेंडर फटने से मकानों मे भीषण आग लगी है। अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

इससे पहले राजधानी के हबीबगंज इलाके में भीषण आग

इससे पहले राजधानी के हबीबगंज इलाके में भीषण आग लगी है। यहां पंडित दीनदयाल परिसर पुराने प्रदेश भाजपा कार्यालय के ठीक बगल वाले काम्पलेक्स में मौजूद जायका पान भंडार में पान खाने पहुंचे सब्जी विक्रेता ने एक सिगरेट जलाई और बगैर बुझाए पास में ही फेंक दी। सिगरेट उड़कर पास की एक दुकान के अंदर चली गई और वहां रखे कागज में आग लग गई। गनीमत रही कि आग ज्‍यादा नहीं भड़की और जल्‍द ही इस पर काबू पा लिया।

भोपाल में आग ने मचा रखी है तबाही

भोपाल में आग ने तबाही मचा रखी है, बीते दिनों ही राजधानी के भारत टाकीज इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई थी, देखते ही देखते गोदाम में आग की लपटें उठने लग गई थी। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई थी, गोदाम मालिक का कहना था कि आग लगने से उनका लाखों का माल जलकर खाक हो गया।