शहर के भानपुर इलाके (Bhanpur Area Bhopal )मे बिजली काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियो महिला (electricity department) सहित अन्य लोगो ने मारपीट कर दी। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी महेश कोली ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो बिजली विभाग में लाइन मैन के पद पर काम करता हैं।
कल्याण नगर भानपुर में रहने वाली महिला प्रेमलता वर्मा का बिजली का बिल बीते काफी महिनो से जमा नहीं किया गया था।
इसके चलते महिला के घर की बिजली लाइन काटने के लिए महेश अन्य कर्मचारियो के साथ प्रेमलता के घर पहुंचे।
बिजली कर्मचारियो को देख महिला ने पहले तो उन्हे लाइन काटने से मना किया, जब फरियादी ने उनसे कहा कि अधिकारियो के निर्देश है, ओर वो अपना बिल जमा नही करेगी तो लाइन काटनी पडेगी। इस पर महिला ने उन लोगो से दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया और परिवार के लोगो के साथ मिलकर उनपर हमला करते हुए मारपीट कर दी। उस समय कर्मचारी मौके से भागे ओर बाद में थाने पहुचे, जहॉ पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।