football training club
Rahat khan football trainer giving taking training session

भोपाल के एक फुटबॉल फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर रहत खान बताते हैं ….


रहत ने कहा की इस कोरोना काल मे बच्चों की फिटनेस एक्टिविटीज जीरो हो गई थी ऐसे मे
बच्चों का वजन भी बढ़ने लगा था|

Rahat khan football trainer

बच्चों की पढ़ाई तो मोबाइल और कंप्यूटर के ज़रिए होही रहीं थी

वाकी टाइम भी मोबाइल में ही बीत रहा था
ऐसे मे सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की सेहत को लेकर परेशान थे।
फिर लॉकडाउन खत्म होने पर काफी परेंट्स ने कहा आप ये एकेडमी फिरसे शुरू करें जिसके
ज़रिये न ही बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी हो बल्के वो अच्छा खेलना भी सीखें और उनकी (immunity )इम्युनिटी भी बड़े।

जैसा की आप लोग ये जानते हैं भोपाल मे बच्चों के लिए इसतरह के ट्रेनिंग सेंटर काफी कम है।

रहत ने बताया की वह ३ साल से ये ट्रेनिंग सेंटर चला रहे थे लॉक डाउन के बाद अब फिर से स्टार्ट कर दिया हैं
उन्होंने ये भी कहा की मे ने ये फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर ३ से ४ बच्चों से शुरुआत की थी

और आज ३५ से ५० बच्चे ट्रेनिंग के लिए आते हैं|

अगर आपभी अपने बच्चो फिटनेस या फुटबॉल ट्रेनिंग करवाना चाहते है

तो अप नीचे दिए गए हुए नंबर पे कांटेक्ट करसाक ते हैं |
राहत खान
7067633087

Previous articleदास गलतियां जो हर इंसान करता है जानिए क्या हैं वो
Next articleहॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म Raya and the Last Dragon का ट्रेलर हुआ रिलीज़