Bhopal News – भोपाल शहर में धोबीघाट इलाके में देर रात भारी बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया है ।
इस हादसे में एक महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गई और पति को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है । मृतकों के नाम शुमाइला (मां) और दो बेटियां तंजीम और अरीबा बताए जा रहे हैं। दरअसल, यह मकान केंद्रीय मंत्री उमा भारती के पुराने बंगले की दीवार से जुड़कर बना हुआ था और भारी बारिश के कारण बंगले की दीवारें कमजोर हो गई थीं और इससे यह मकान गिर गया है ।
इसके तहत भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है ।
वहीं, शहर में हुई देर रात भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है । जिनमें अवधपुरी राधाकुंज, टैगौर नगर के लगभग सभी घरों में पानी भर गया है और कई इलाकों 4-4 फीट तक पानी भर चुका है।