Bhopal Samachar Updates: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर जिले में नवाचार के लिए 25-25 लाख रुपए के फंड की मंजूरी दी है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को सीएम ने अफसरों को दिल खोलकर अपनी बात कहने के लिए ओपन सेशन रखा।
इस दौरान सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि हर जिले में नवाचार के लिए 25 लाख रुपए का फंड होना चाहिए। इस पर सीएम ने स्वीकृति दे दी। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दो साल से जनभागीदारी का अलॉटमेंट नहीं होने की समस्या बताई। शहडोल, धार और अन्य जिलों के कलेक्टर्स ने स्टाफ की कमी की समस्या बताई। इस अवसर पर बेस्ट प्रेक्टिस वाले सीहोर, हरदा और गुना जिले के कलेक्टर्स ने प्रेजेंटेशन भी दिया
वकास कार्यों का खींचा खाका
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का खाका भी खींचा। उन्होंने कहा हमारी ग्रोथ रेट 19.76 प्रतिशत है। प्रदेश में सड़क और सिंचाई के हजारों करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से जिलों में किए गए नवाचारों की जानकारी प्राप्त की।