बिग ब्रेकिंग – पठान फिल्म का हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध, पोस्टर फाड़े और टॉकीज में लगाए ताले

बिग ब्रेकिंग – पठान फिल्म का हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध, पोस्टर फाड़े और टॉकीज में लगाए ताले
बिग ब्रेकिंग – पठान फिल्म का हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध, पोस्टर फाड़े और टॉकीज में लगाए ताले

भोपाल बिग ब्रेकिंग । आज पठान (Film Pathaan) फिल्म देश और दुनिया के 7700 स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का विरोध पहले से ही हो रहा था। फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई। नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं कुछ लोग बॉलीवुड (Bollywood) का वॉयकॉट करने पर आमदा हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी थी नसीहत

बॉलीवुड वायकॉट से परेशान हो गया था और उन्होंने भी नेताओं का सहारा लेना उचित समझा। पहले तो कई एक्टर्स ने कुछ नेताओं से फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के बारे नेगेटिव रिस्पॉन्स पर बात की, वहीं सुनील सेट्टी (Sunil Setty) के साथ कुछ और अभिनेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से भी बात की थी, कि इस वॉयकॉट ट्रेंड (boycott trend) को खत्म किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने एक बयान में वॉयकॉट गैंग को नसीहत दी थी, कि वे और कोई भी नेता बॉलीवुड के बारे किसी भी तरह का कोई कमेंट या बात नहीं कहेगा, फिर भी हिंदू संघटन बड़ी तादात में भोपाल और इंदौर में सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए।

थियेटरों में लगाया ताला, पोस्टर फाड़े

फिल्म को लेकर बड़ी संख्या में भोपाल और इंदौर में हिंदू संघटन ने सिनेमाघरों पर ताले जड़ दिए। मूवी के पोस्टर फाड़ कर फेक दिए गए और थियेटर का घेराव कर नारेबाजी कर रहे हैं। फिल्म देखने आए बड़ों के साथ बच्चे डर के मारे दहशत में हैं और प्रशासन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

फिल्म को मिल जुका है ‘12A’ सर्टिफिकेट

आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दर्शाए गए कुछ आपत्तिजनक शीन को हटा दिया था और फिल्म में मारकाट जैसे सीन की वजह से इसे ‘12A’ सर्टिफिकेट दिया था। देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।