भोपाल। राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा (जेपी नड्डा) भोपाल में बनने वाले नए भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस का भूमि पूजन करने के लिए भोपाल आ रहे हैं।
नड्डा राजधानी के अरेरा कॉलोनी में स्थित ऑफिस का पहले भूमि पूजन करेंगे, फिर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। इसी के चलते सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में भी बदलाव रहेगा।
जानकारी के तौर पर बता दें कि राजधानी में आज 12 बजे के बाद प्रोग्राम की समाप्ति तक यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। लोगों से अपील है कि डायवर्टेड रूटों का इस्तेमाल करके असुविधा से बचें। (BJP Office Inauguration)
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

- सभी प्रकार के भारी वाहन-सुभाष स्कूल तिराहा से मानसरोवर तिराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा से गणेश मंदिर तिराहा की ओर आवागमन रुका रहेगा।
- मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा की तरफ प्रोग्राम समाप्ति तक यातायात को बंद किया जाएगा। (BJP Office Inauguration)
- इसी तरह मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा, व्यापम चौराहा, लिंक रोड नंबर एक की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापम चौराहा, लिंक रोड़ नंबर एक की ओर जा सकेंगे। (BJP Office Inauguration)
- वैकल्पिक मार्ग 7 नंबर चौराहा से मानसरोवर की तरफ जाने के लिए साढ़ 6 नंबर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर एवं 7 नंबर चौराहा से ओल्ड केम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने डेस्टिनेशन की ओर आ-जा सकेंगे।
- मानसरोवर तिराहा से अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नंबर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढे दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे। (BJP Office Inauguration)
- बीजेपी कार्यालय के प्रोग्राम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान दोपहर 1:30 बजे से यातायात इंतजाम में इस प्रकार बदलाव होगा। (BJP Office Inauguration)
दूसरे कार्यक्रम में इस तरह होगा ट्रेफिक

- अनुमति प्राप्त सभी तरह के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की तरफ आने वाले रास्तों, डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की तरफ पूर्णतया रोक लगेगी। (BJP Office Inauguration)
- टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर आवागमन करने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओ डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने स्थान पर जा सकेंगे।
- नए शहर से नादरा बस स्टैण्ड, भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-6 की ओर जाने वाले वाहन चालक VIP रोड, रायल मार्केट,भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड का का इस्तेमाल भी कर सकेंगें। (BJP Office Inauguration)
इसके अलावा भी कई जगहों से यातायात खुला रहेगा। अपने गंतव्य पर जाने के लिए समय से पहले निकलें। (BJP Office Inauguration)