10 नवंबर को बीजेपी ने राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया है और कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं| बीजेपी की पहली लिस्ट में 14 महिलाएं, अनुसूचित जाति के 13 तथा अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल हैं|
हार्दिक पटेल और जडेजा की पत्नी को मिला मौका
पिछले विधानसभा चुनावों में पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के नाम भी सूची में शामिल हैं. हार्दिक पटेल विरमगाम से और रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सूची जारी करते हुए कहा था कि बीजेपी ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दी है. उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों की सहमति से ही अन्य उम्मीदवार उतारा गया है|
स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी हो गई है जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल शामिल हैं. दोनों ही नेता इस बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में नहीं हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. बता दें कि गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरण में चुनाव होगा. 8 दिसंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा|