Kiara advani-Sidharth Malhotra की शादी की तैयारियां हुई शुरू, जैसलमेर के लिए रवाना हुईं एक्ट्रेस

Kiara advani-Sidharth Malhotra की शादी की तैयारियां हुई शुरू, जैसलमेर के लिए रवाना हुईं एक्ट्रेस
Kiara advani-Sidharth Malhotra की शादी की तैयारियां हुई शुरू, जैसलमेर के लिए रवाना हुईं एक्ट्रेस
Breaking news

Kiara advani-Sidharth Malhotra Wedding: इन दिनों बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल के फैंस दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जी हां, होने वाली दुल्हन कियारा आडवाणी अपने परिवार के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं।

Kiara Advani जैसलमेर के लिए हुईं रवाना

Bollywood News in Hindi live सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कियारा आडवाणी अपने परिवार के साथ कलिना एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान कियारा ने व्हाइट कलर का जंपसूट पहना हुआ है, जिस पर उन्होंने पिंक कलर का शॉल भी कैरी किया है। वीडियो में कियारा के चेहरे की खुशी साफ झलक रही है।

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में नो फोन पॉलिसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ ने होटल के सभी मेहमानों और स्टाफ से यह रिक्वेस्ट की है कि शादी में कोई भी फोटो और वीडियो क्लिक न करें। इसके अलावा, उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से भी ‘नो फोन पॉलिसी’ की रिक्वेस्ट की है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई सेलेब्स अपनी शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ की रिक्वेस्ट कर चुके हैं। बता दें कि कपल ने अपनी शादी में गिने-चुने मेहमानों को ही बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ की शादी में उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी शिरकत करेंगे, जिनमें राम चरण, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का नाम शामिल है।

कियारा-सिद्धार्थ की शादी के फंक्शन

बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी 2023 को जैसलमेर के ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में होने वाली है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि कपल 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधने वाला है। वहीं, आज से यानी 4 फरवरी 2023 से कपल की शादी प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो रहे हैं।