Bhopal Breaking news भोपाल-
राजधानी में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मरीज।
पिछले 24 घण्टों में राजधानी में सामने 4 नए कोरोना मरीज।
84 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस फिर 50 पार।
इससे पहले 22 जुलाई को 60 एक्टिव केस थे।
29 अगस्त को सबसे कम 9 ही मरीज इलाज करा रहे थे।
तो, राजगढ़ में 3, इंदौर, उज्जैन, विदिशा में 1-1 मरीज मिले।
प्रदेश में कुल एक्टिव केस 110, यानी करीब 46% केस भोपाल में।
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 18,987 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 19,808 लोग डिस्चार्ज हुए और 246 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 3,40,20,730
कुल सक्रिय मामले: 2,06,586
कुल डिस्चार्ज: 3,33,62,709
कुल मृत्यु: 4,51,435
कुल वैक्सीनेशन अब तक: 96,82,20,997