CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बाघ के हमले में दो युवकों की मौत हो गई। बाघ के हमले से घायल एक युवक ने मौक पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी जान चली गई। जबकि बाघ भी टांगी के वार से गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। लिहाजा उसे बचाने के लिए वन विभाग जुट गया है।
दरअसल आज सुबह जंगल में तीन युवकों लकड़ी बीनने गए थे। यहां उन पर एक बाघ ने हमला कर दिया। युवकों ने अपने बचाव में टांगी से वार करके बाघ को घायल कर दिया, जिससे बाघ को गंभीर चोट आई है। वन विभाग की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। (CG News)
तमोर पिंगला से कुमकी हाथी मंगाए गए हैं, जिससे टाइगर के नजदीक पहुंचा जा सके। बाघ को ट्रांकुलाइज करने की कोशिश की जाएगी। इससे उसे इलाज के लिए ले जाया जा सके। काम के लिए कुमकी हाथी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
ओडगी ब्लॉक के कालामांजन के जंगल में लकडी लेने गए युवक और टाइगर के बीच भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक का अस्पताल में इलाज जारी है। घायल युवक ने बताया कि उन्होंने जान बचाने के लिए बाघ पर टांगी (धारदार हथियार) से वार किया था। (CG News)
ग्रामीणों का प्रदर्शन (CG News)
मामले के करीब दस घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन करना स्टार्ट कर दिया है। ग्रामीण सड़क पर पत्थर रखकर वन विभाग के और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। (CG News)

ग्रामीणों ने यह मांग की है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी और घायल को 25 लाख रुपए मिलने चाहिए। इसके अलावा बाघ को वहां से जल्दी हटाने की बात की जा रही है। (CG News)
क्षेत्र हुआ सील (CG News)
गांव वालों की सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। रात होने की वजह से रेस्क्यू करना संभव नहीं था। जिला प्रशासन और वन विभाग के मुखिया भी मौके पर मौजूद हैं। जबकि DFO रेस्क्यू शुरू होने से बाघ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तक मॉनिटिंग के लिए खुद मौजूद रहेंगे। (CG News)

बता दें कि राजनांदगांव के ग्रामीणों ने एक टाइगर को मार डाला था। यह मामला सितंबर 2011 का था। सैकड़ों की तादात में गांव के लोगों ने एकजुट होकर मादा टाइगर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। इसकी पूरे देश में काफी निंदा की गई थी। फिलहाल ताजा हालात की बात करें तो टाइगर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।