Cheesy Vegetable Nachos recipe in Hindi

Cheesy Vegetable Nachos recipe in hindi
Cheesy Vegetable Nachos recipe in hindi
Breaking news

यह Cheesy Vegetable Nachos recipe जो अक्सर बच्चों को ज्यादा पसंद आती है

कहते है चीज़ से बनी हुई रेसिपी किसको पसन्द नहीं होती है। चाहे वो chees pasta हो

या pizza आदि बच्चों से लेकर youngest लोग ज्यादा पसंद करते है (How do you make good cheesy nachos)

यदि इसको घर मे बनाने की रेसिपी मिल जाये तो खुद को रोक नही पाएंगे तो आइए बनाते है

Chees Vegetable Nachos recipe। (Easy nachos recipe)

Cheesy Vegetable Nachos

Cheesy Vegetable Nachos सामग्री

What is the best cheese for nachos

Nachos
Mozzarella Cheese -200 ग्राम
कटी हुई हरी शिमला मिर्च
कटी हुई लाल शिमला मिर्च
पका हुआ स्वीट कॉर्न – 1 कप
Black olive
Green olive
Italian Seasoning – 2 Tsp
Chilli Flakes- 1 छोटा चम्मच
काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
नमक – 1/2 छोटा चम्मच
टमाटर केचप – 1 1/2 बड़ा चम्मच T

Chees Vegetable Nachos बनाने की विधि

1. मोजरेला चीज़ को कद्दूकस करके एक तरफ रख दें।
2. एक बाउल में हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, पका हुआ कॉर्न, काला जैतून, हरा जैतून,

कद्दूकस किया हुआ मोज़ेरेला चीज़, इटैलियन सीज़निंग, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च और नमक डालें।

What are the ingredients in Doritos Nacho Cheese
3. सब कुछ एक साथ मिलाएं।
4. अब टमॅटो कैचप डालें और फिर से मिलाएँ।
5. एक प्लेट में नाचो चिप्स डालकर अच्छी तरह फैला लीजिए.
6. टॉपिंग को नाचो चिप्स के ऊपर अच्छी तरह डालें।
7. इस प्लेट को तवे के ऊपर रखें और पैन को ढक दें.
8. धीमी आंच पर लगभग 15-20 मिनट तक पकने दें।
९. पनीर के कड़े वेजिटेबल नाचोस बनकर तैयार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here