Chhattisgarh News: जल्द बदलेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड!, NCW की अध्यक्ष ने दी मामले को हवा।

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा (Pendra) में पहुंची महिला आयोग (NCW) की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में आयोग को आ रही परेशानियों के बारे में बात की है।

इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के लिए भी एक विधान और एक संविधान की मांग की बात कही। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (Muslim Personal Law Board) पर भी सवालिए निशान खड़े किए हैं। (Chhattisgarh News)

पर्सनल लॉ की वजह से आयोग असफल

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महिलाओं के लिए एक विधान-एक संविधान की मांग की है। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हर मजहब की महिलाओं की तकलीफ एक जैसी है, तो कानून अलग-अलग क्यों हैं? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वजह से महिला आयोग मुस्लिम महिलाओं की मदद नहीं कर पाता है। (Chhattisgarh News)

एक सा कानून की बात

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि महिलाओं से जुड़े सभी कानून एक जैसे होना चाहिए। महिलाएं किसी भी मजहब या धर्म की हों, तकलीफ तो सभी की एक जैसी ही है। (Chhattisgarh News)

महिला चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, जैन हो या बौध्द हो जब परेशानियां एक हैं, तो कानून विभिन्न क्यों? उन्होंने कहा कि यह बात सरकार तक पहुंचाई है, जिस पर विचार किया जा रहा है और कई फोरम में भी इस बारे में बात की है। (Chhattisgarh News)

महिलाओं की बढ़ी तस्करी

राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना काल के बाद महिलाओं और बच्चियों की तस्करी में बढ़ोत्तरी हुई है, जो कि अपने आप में चिंता का विषय है। इसके लिए महिला आयोग ने एटी ट्रेस की सेल बनाया है। छत्तीसगढ़ के अलावा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी तस्करी मे वृध्द देखी गई है। (Chhattisgarh News)

शहरों में काम दिलाने के बहाने आदिवासी महिलाओं को फुसलाकर ले जाया जाता है। जब वहां काम नहीं मिलता तो उनके साथ गलत चीजों को अंजाम दिया जाता है। इस मामले को लेकर महिला आयोग जल्दी ही एक जागरुकता अभियान चलाने जा रही है। (Chhattisgarh News)

आंकड़े क्या कहते हैं?

बता दें कि NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में 18 साल से कम उम्र के 52 युवक और 61 युवतियों की तस्करी हुई। जबकि 131 पुरुष और 94 महिलाओं की तस्करी को अंजाम दिया गया।

इस प्रकार तस्करी के 338 केस रिकॉर्ड में आए। यह वे आंकड़े हैं, जो पुलिस को शिकायत पर की गई, ऐसे मामले का किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं है, जिसकी शिकायत नहीं की गई। (Chhattisgarh News)

Also Read: Ladli Bahna Yojna: लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की शुरुआत, इन दस्तावेजों का रखें खयाल?