Sports News – फुटबॉल के जाने-माने खिलाड़ी, पुर्तगाल के स्टार और हालही में इटली के जुवेंटस क्लब से जुड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो आयकर धोखाधड़ी मामले में फंस गए हैं |
जिसमे उन्हें 2 साल की सजा जेल में काटने की सजा सुनाई गई थी | इस फैसले पर अभियोजन पक्ष ने मैड्रिड में शुक्रवार को कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और आयकर अधिकारियों के बीच सुलह हो गई है जिसके चलते अब रोनाल्डो को दो साल की जेल नहीं होगी | लेकिन इसके लिए उन्हें भारी हर्जाना चुकाना होगा | उन्हें 19 मिलियन यूरो यानि अगर हम इसे इंडियन रूपीस में तब्दील करें तो यह होते हैं करीब 152 करोड़ रुपए | इससे पहले मामले में रोनाल्डो पर 3.2 मिलियन यूरो यानि करीब 25 करोड़ रुपए का जुर्माना और 24 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। रोनाल्डो हमेशा चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए आ रहे हैं।
रोनाल्डो को जुर्माने के अलावा बकाया 45 करोड़ और जेल की सजा के लिए 24 महीने के प्रतिदिन के हिसाब से 250 यूरो यानि करीब 20 हजार रुपए जमा कराने होंगे |
स्पेनिश अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 2011-2014 की अवधि में अपने द्वारा स्पेन में अर्जित किए गए 11.5 मिलियन यूरो यानि करीब 92 करोड़ रुपए के राजस्व को बताने में देरी की थी जबकि उनके देश में उनकी कुल कमाई 43 मिलियन यूरो यानि 343 करोड़ रुपए थी। यदि यह मामला खत्म नहीं होता तो रोनाल्डो को 28 मिलियन यूरो यानि 223 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ता और इसी के साथ उन्हें 3.5 साल तक जेल में सजा काटना पड़ती ।