Disha Vakani – इन दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का लोकप्रिय किरदार दया बेन यानि दिशा वकानी शो में वापसी करने के लिए काफी चर्चाओं में चल रहीं है |
इसके तहत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिशा जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं | ‘अगर सबकुछ सही तरीके से रहा तो वो दो महीने में शो में दिख सकती हैं | वैसे कुछ समय पहले बताया गया था कि उनकी वापसी संभव नहीं हो पाएगी। तब कहा गया था कि शो वाले चाहते हैं कि दिशा काम पर लौटे लेकिन एेसा हो नहीं सका ।
इसके तहत, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा था कि वो अपनी बेटी का ख्याल रख रही हैं। शो के मेकर्स उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लग नहीं रहा कि एेसा हो पाएगा। दिशा ने मां बनने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था | उन्हें निर्माताओं ने इसकी इजाजत भी दे दी थी । अब देखना होगा कि छोटे परदे पर वे कब दिखती हैं।
निर्माता असित मोदी के मुताबिक वो जल्द ही छोटे परदे पर वापसी कर सकती हैं |
बता दें कि कुछ महीने पहले दिशा ने अपने फैन्स को पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर दिखाई थी।
Credit – disha.vakani
उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी। दिशा की वापसी को लेकर लोगों ने इस पोस्ट पर भी लिखा था कि ‘जल्दी शो में वापस लौट आइए’।