भारतीय रेसलर दिव्या काकरान ने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का सपोर्ट किया है| उन्होंने कहा, ”बृजभूषण शरण सिंह सर जी पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं| जो धरना देने वाले हैं उनको कोई जवाब नहीं मिला तो वे और आरोप ढूंढ कर ला रहे हैं| मैं 2013 से जब मैं 14 साल की थी तब से कैंप में जाती हूं और आज 2023 में खुद कैंप में नाम डलवाती हूं| मैं 10 साल से कैंप में हूं और मैंने आज तक नहीं देखा कि किसी लड़की को कुछ कहा गया है| बल्कि वे ये ध्यान रखते हैं कि किसी के साथ भेदभाव न हो|
दिव्या ने कहा, ”मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है कि जो लोग धरने पर बैठे हैं वही लोग दो महीने पहले अपने इंटरव्यू में यह बात कह रहे थे कि जब से बृज भूषण जी आए हैं तब से हमारी कुश्ती बदली है| ये वही लोग हैं जब अवॉर्ड आते हैं तो कहते हैं कि सर आपकी वजह से अवॉर्ड मिला है| क्यों कि आप किसी चीज की कमी नहीं आने देते हो और न ही कोई भेदभाव होने देते हो|
गौरतलब है कि विनेश ने बृज भूषण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था, ”टोक्यो ओलंपिक में हारने वाले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया| मुझे फेडरेशन और बृजभूषण सिंह ने देशद्रोही बना दिया था, अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा. इसका क्या मतलब होता है, यह पूरा देश जानता है|”