स्वस्थ बच्चा चाहते है, तो प्रेगनेंसी में ना करें इन सभी क्रीम का इस्तेमाल।

If you want a healthy baby, then do not use all these creams during pregnancy.
When a woman is pregnant, she has to deal with this problem in which she has to face many kinds of problems like acne, stretch marks, dullness on her face.

प्रेग्नेंसी में सभी लोग खाने पीने की सलाह तो देते है लेकिन अपनी त्वचा के लिए किन क्रीम का इस्तेमाल करें इस बात की उन्हें सलाह ज्यादा नहीं दी जाती है

तो हम आपको बताएँगे की सर्दियों में और भी ज्यादा किस तरह करें इन सभी क्रीम को नजरअंदाज।

कड़ाके की ठंड में अक्सर हमारी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है खास कर जब महिला प्रेग्नेंट हो तो उनको इस समस्या से जूझना पड़ता है,जिसमें उन्हें चेहरे

और मुँहासे, स्ट्रेच मार्क्स, डलनेस जैसे ना जाने कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। हालांकि यह समस्या बहुत आम है लेकिन

फिर भी प्रेग्नेंसी महिला खुद को त्वचा को लेकर थोड़ा विचार करने लग जाती है। ऐसे में सर्दियों के सीजन में सभी को यह समस्या तो होती ही है

लेकिन प्रेग्नेंसी (best stretch mark cream) महिला में यह समस्या आमतौर पर ज्यादा होने लग जाती है जिस कारण नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगती है

ऐसे में गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक भी हो सकता है इसलिए यह सुनिश्चित करना होगा कि (lotion for stretch marks) ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें कि

If you want a healthy baby, then do not use all these creams during pregnancy.

जिससे बच्चे को नुकसान ना हो पाएं तो आइये जाने।

Vitamin A Cream

कहा जाता है विटामिन ए की क्रीम चेहरे के लिए काफी अच्छी होती है

इसमें स्किन के जितने भी डेमेज स्केल होते है उन्हें नष्ट करता है,

साथ ही डेमेज होने से भी बचाता है इसमें रेटिन ए, रेटिनॉल जैसे खतरनाक केमिकल मौजूद होते है

जो हमारी स्किन को अच्छा तो रखता है लेकिन आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है

ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान प्रेगनेंसी क्रीम (Cream) को नजरअंदाज ही करें।

Sunscreen Cream

यदि आप सनस्क्रीन लगाना चाहती है तो केमिकल वाली सनस्क्रीन को बिल्कुल भी ना लगाएं

इसमें मौजूद कैमिकल बच्चे के लिए अच्छा साबित नहीं होगा (Best face cream for pregnancy)

जिससे आपके बच्चों को परेशानी उठानी पड़ सकती है ,

क्योंकि इसमें oxybenzone or avobenzone यह दो कैमिकल मौजूद होते हैं।

जिस कारण से आपके होने वाले बच्‍चे के नर्वस स‍िस्‍टम को हानि पहुंचा सकता हैं।

यदि आपको लगाना जरूरी है तो आप नैचुरल सनस्‍क्रीन उपयोग करें ।

Acne cream

प्रेग्नेंट महिला को मुहासों की समस्या काफी आम है इस दौरान एक्ने यानी मुहासों की समस्या दूर नही हो पाती है

जिस कारण डॉक्टर अच्छा भोजन करने की सलाह देते है क्योंकि इन सभी क्रीम में benzoyl peroxide and salicylic acid मौजूद होता है।

जो कि मुहासों को ठीक करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है लेकिन डॉक्टर इनका इस्तेमाल करने का इनकार करते हैं।

Deodorant

ऐसा डॉक्टर का मानना होता है कि डिओडरेंट में ज्यादा मात्रा में केमिकल मिला होता है जिस कारण उसकी केमिकल खुशबू बच्चों पर नुकसानदायक हो सकती है

इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान इस डिओडरेंट को अवॉइड करें। इस जगह आप आर्युवेदिक इत्र का इस्तेमाल कर सकते है।

Hair remover cream

प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर रिमूवर का उपयोग ना करें  क्योंकि इसमें थियोग्लाइकोलिक ऐसिड  होता है

जो कि गर्भावस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि हमारे शरीर मे कई तरह के हार्मोन बदलते है

इसलिये इस क्रीम को  एवॉइड करने में ही समझदारी है ।

Antibiotics cream

यदि आप प्रेग्नेंट है तो किसी भी प्रकार एंटीबायोटिक क्रीम का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसमें टेट्रासाइक्‍लेन‍िया होता है

जो आपके बेबी से स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है टीस इस तरह की क्रीम को ना लगाएं।  

best cream for stretch marks after pregnancy

देखा जाए तो प्रेगनेंसी के बाद भी स्ट्रेच मार्क्स को ठीक करने में काफी समय लग जाता है

साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान भी कुछ ऐसी क्रीम का उपयोग नहीं कर पाते है जिससे कि स्ट्रेच मार्क्स को ठीक करना मुश्किल हो सकता है

तो आइये जाने प्रेगनेंसी के बाद बेस्ट क्रीम कौनसी है

Glow Organics Belly Butter, Burt’s Bees Mama Bee Belly Butter, Bio-Oil Skincare Oil,

Mustela Stretch Marks Cream,Earth Mama Belly Butter. …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here