
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम
ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज की और श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है।
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत दर्ज करने के लिए 30 रन चाहिए थे जिसमें से घरेलू टीम ने 28 रन बना डाले।
वेस्टइंडीज के 8 विकेट 100 रनों के अंदर ही गिर गए थे जिसके बाद निचले
क्रम के बल्लेबाज (Akil Hossain) अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने शानदार बल्लेबाजी
करते हुए मुकाबले को बेहद रोचक बना दिया।
इस साझेदारी में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 9 छक्के लगाए।
इससे पहले मेजबान टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी जिसकी मदद से टीम 171 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई।
इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बहुत जल्दी धराशाई हो गया।
इंग्लैंड की ओर से दाहिने हाथ के फिरकी गेंदबाज मोईन अली ने 4 ओवर में
मात्र 24 रन देकर 3 विकेट निकाले और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
पांच मैचों की यह टी20 श्रृंखला अब रोमांचक नजर आने लगी है
और इसका तीसरा मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा।