In today’s time, many types of courses have come where it is becoming
easier for the students to choose their career but choosing such a subject
about their future which can enhance our future.
That is why many types of subjects have come, out of which
many people have started giving priority to (Environmental scientist salary) environmental science to create
awareness about the people by looking at the environment

यहाँ तक कि environment science (What is the salary of environmentalist in India) को मांग India में ही नही बल्कि विदेशों में भी खूब है
जिस कारण आज ज्यादातर ऐसे विषय को चुनना पसन्द करते है जो थोड़ा हटकर हो और
साथ ही हमारे आने वाले कल की हित मे हो । इस विषय का मुख्य कारण है
अच्छे तकनीकी के प्रयोग करने से हमारा वातारण स्वच्छ हो, स्वच्छ पानी,
प्रदूषण को वजह से सांस लेने में दिक्कतें ना हो। इसलिये अब पहले यह समझना जरूरी है
Environment sciences क्या है और साथ ही क्या है
इसमें scope और जॉब लगने पर कितनी salary मिलेगी।
Environment scientist क्या करता है
यह एक Environment scientic एक ऐसा scientic है जो आमतौर पर सरकारी विभाग या
फिर consulting (Is environmental science a good career in India) द्वारा पर्यावरण
में एक सही employee को नियुक्त किया जाता है
यह environment को अच्छे से protect और जो भी राज्यों में डिजाइन किए गए उन्हें भी प्रोटेक्ट करने लिए,
कार्यान्वित और लागू करना चाहते हैं। यह environment से जुड़ी हर चीज़ को बचाने के लिए काम करते हों
जिससे कि किसी भी तरह पर्यावरण को सुरक्षित रख पाए।
आज के समय मे पूरी दुनिया मे पर्यावरण में जो भी प्रदूषण हो रहा है वो अब चिंता का विषय बन गया है।
Qualification in environmental scientist-
पर्यावरण के लिए आज कई कोर्स उपलब्ध होने लगे है जो कि इंडिया में भी करवाये जाते है
यदि आप लोग भी 12th के बाद यह कोर्स करने के इच्छुक है तो आपका यह फैसला एक दम सही है।
1) जिसके लिए आपको 12 th में साइंस स्ट्रीम के साथ पास होना ज़रूरी है
बात करें आयु की तो इसमें 17 वर्ष या उससे अधिक भी उम्र हो सकती है।
जिंसमे कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल तक का रहता है ,
और इसकी फीस 10,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक की हो सकती है।
2) graduation level में स्टूडेंट किसी भी कॉलेज में जहां Environmental science से related course करवाये जाते है।
वहां से यह कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स में विद्यर्थि BSC/BE/B.TECH Environmental science में कर सकते हैं।
यह कोर्स 3 साल तक का रहेगा और फीस 3 लाख तक हो सकती है।
3) इस कोर्स को करने के लिए pHd तक का भी कोर्स कर सकते है
लेकिन अगर आप 12th के बाद ही इस विषय को चुनते है तो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।
जो आपके भविष्य को ओर बेहतर तरीके से उज्जागर कर सकता है।
Environmental scientist salary
हालांकि आपको योग्यता के हिसाब से आपको salary देंगे यहां आपको सारी सुविधाएं के साथ
आपको salary भी अच्छी तरह से मिल सकती है इसमें environmental course के बाद जो स्टूडेंट्स
अच्छे नम्बरों के साथ सफलता प्राप्त करने के बाद उन सभी को स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के
साथ काम करने का अवसर मिलता है जिंसमे कि उनको salary 15 हज़ार से 30 हज़ार हर महीने मिलती है
वही environmental engineer अच्छे से पास करने वाले व्यक्ति को
हर महीने में 50,000 से भी ज्यादा salary मिल सकती है
और जो लोग शोधकर्ताओं को 75 हज़ार से 1 लाख तक हर माह में मिल सकता है।