Bollywood News – बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां‘ के लिए खूब चर्चाओं में चल रहे हैं | हालही में इसका दूसरा गाना ‘अच्छे दिन‘ रिलीज़ हो चुका है |
जिसे दर्शको से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है | इस गाने के विडिओ को 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं | इस फिल्म के ट्रेलर और दो गानों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है | इस फिल्म के दूसरे गाने ‘फन्ने खां‘ को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर जी ने गाया है | उन्होंने खुद ट्विटर पर ‘फन्ने खान’ का गाना ‘अच्छे दिन‘ रिलीज किया है | इसी के साथ करते हुए लता मंगेशकर जी ने लिखा है कि नमस्कार, अनिल कपूर जी एक गुनी अभिनेता है | मेरे अनिल जी और बोनी जी के साथ अच्छे और पारिवारिक संबंध है, उनके माता और पिता जी से भी मेरे अच्छे संबंध थे. मैं अनिल जी को उनकी नई फिल्म की शुभकामनाएं देती हूं |
इस फ़िल्म में अनिल कपूर एक ऐसा किरदार निभा रहे है जो बतौर टैक्सी ड्राइवर का जीवन जीते हुए संघर्ष करता है | वह खुद एक महत्वाकांक्षी गायक रह चुका है |
फिल्म में अनिल कपूर अपनी बेटी को लता मंगेशकर बनाने का सपने देखते है | यह फिल्म टीज़र से ही खूब चर्चाओं में चल रही है | इस फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है | यह फिल्म 3 अगस्त 2018 को बड़े परदे पर प्रदर्शित होगी |