Film Pathaan : पठान फिल्म (Pathaan Movie) ने सुस्त पड़े हिंदी सिनेमा को एक बार फिर से खड़ा कर फिल्म इंडस्ट्री में जान फूंक दी है। कोरोना के बाद से ही बॉलीवुड की हालत काफी नम्र पड़ी हुई थी, किंग खान (king khan) की चार साल पहले आई फिल्म जीरो ने कोई खास छाप नहीं छोड़ी थी, लेकिन इस बार हिंदी सिनेमा को फिर से एक उम्मीद जागी है।
पहले दिन इतने करोड़ हुई कमाई
Worldwide Collection 100 Crore: पहले दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है। इसमें हिंदी पट्टी से 55 करोड़, तमिल और तेलगु से 2 करोड़ को मिलाकर कुल 57 करोड़ की कमाई हुई है। देखना होगा कि फिल्म आज दूसरे दिन को मिलाकर कितना आंकड़ा पार कर सकती है।
किंग खान का क्रेज बरकरार
बता दें कि किंग खान (king khan) के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रहे थे। इसी का नतीजा है कि फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग ने बॉलीवुड (Bollywood) और लोगों का दिल जीत लिया । शाहरुख के फैंस का क्रेज आज भी बरकरार है। फैंस लंबे समय के बाद अपने हीरो को देखकर काफी उत्तेजित होकर झूमने लगे।
कहीं हिट तो कहीं खाली रहीं कुर्सियां
सोशल मीडिया (social media) पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिखाया गया कि सिनेमाघरों में ऑडिएंस ना के बराबर है, कुछ पत्रकार दिल्ली के बाहर के टॉकीज के नजारे दिखाए कि सिनेमाघर बिलकुल खाली हैं। वहीं मुंबई सहित, कई जगहों पर बुकिंग हाउसफुल रही ।
बायकॉट गैंग हुई फुस्स
सोशल मीडिया पर बायकॉट गैंग (Boycott Gang) लगातार फिल्म को लेकर नेगेटिव रिस्पॉन्स दे रहे थे और इसे समप्रदाय से जोड़कर नफरत की राजनीति कर रहे थे, लेकिन फैंस ने बता दिया कि इससे उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता । कई फैंस ने बताया कि फिल्म बहुत ही अच्छी है और उसका विरोध करना देश का विरोध करने जैसा है। पहले फिल्म देखना चाहिए, फिर उसका विरोध करना चाहिए। फिल्म में भारत देश के लिए पॉजीटिव और गुमनाम नायकों की कहानी बताई गई है। वहीं कुछ लोगों ने इस मूवी को बकवास बताते हुए कहा कि फिल्म की स्टोरी में दम ही नहीं है।
थियेटर में जमकर झूमें फैंस
जैसे ही फिल्म में किंग खान की एंट्री हुई और गाने की शुरुआत हुई तो लोगों ने सीट से उठकर जमकर तालियां बजाईं, फैंस ने सीटी बजाकर गाने पर जमकर झूमें भी। फैंस में शाहरुख को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दी। फिलहाल देखना होगा कि फिल्म कुल कितने करोड़ की कमाई कर पाती है।
सोशल मीडिया पर चल रहा फ्लॉप ट्रेंड
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी उठापटक चल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को देखने कोई नहीं जा रहा है। फिल्म सुपर फ्लॉप साबित होगी। वहीं कुछ लोग इसे सक्सेस बता रहे हैं। लोग एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए सीन काफी दिलचस्प हैं, तो विरोधियों का कहना है कि फिल्म पूर तरह से पिट चुकी है। कोई भी इसे नहीं देखने वाला है। फिलहाल देखना होगा कि फिल्म एक हफ्ते में कितनी कमाई कर पाती है।