Film Review – संजय दत्त और जिमी शेरगिल की फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ बड़े परदे पर प्रदर्शित हो चुकी है |
जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म काफी धमाकेदार होगी और ट्रेलर को देखकर लग रहा था कि फिल्म की कहानी दमदार होगी | लेकिन फिल्म की कहानी पर इतना फोकस नहीं किया गया | हालांकि फिल्म का क्लाइमेक्स काफी रोमांचक भरा है | वैसे देखा जाए तो इस फिल्म में संजय दत्त ने अपना गैंगस्टर का किरदार खूब बेहतरीन तरीके से निभाया है | लेकिन चित्रांगदा के साथ उनके रोमांटिक सीन अव्यवस्थित लगते हैं। वे चित्रागंदा के साथ कंफर्टेबल नहीं दिखते है ।
इस फिल्म में बेस्ट पार्ट जिमी शेरगिल का रहा है ।
उन्होंने साहेब के किरदार को जबर्दस्त ढंग से निभाया है। इनके अलावा फिल्म में माही गिल ने बदला लेने वाली बीवी के किरदार में काफी शानदार भूमिका निभाई है। इस फिल्म में बेस्ट पार्ट साहेब और माधवी के बीच लड़ाई है । फिल्म के निर्देशन की बात करें तो फिल्म का निर्देशन भी कुछ ख़ास नजर नहीं आया है | इस फिल्म का निर्देशन कंफ्यूजिंग से भरा हुआ है। फिल्म में कुछ सीरियस सीन्स मजाकिया दिख रहे हैं | फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो फिल्म का म्यूजिक ठीक-ठाक ही है | इस फिल्म को 2 घंटे 20 मिनट का बताया जा रहा है |