कमल हसन की फिल्म ‘विक्रम’ ने सिर्फ 5 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

film 'Vikram' crosses 200
film 'Vikram' crosses 200
Breaking news

साउथ फिल्म के सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म विक्रम हालही में रिलीज हुई है।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कई फिल्मों के रिकॉर्डस तोड़ दिए है।

फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 ही दिन हुए है और इन 5 दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया हैं।

हलांकि हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 2 करोड़ रुपए ही कमा सकी है।
बता दें कि फिल्म विक्रम Vikram एक तमिल फिल्म है, जिसे तेलुगु, मलयालम, हिन्दी में रिलीज किया गया है।

इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज है जिसका निर्माण राज कमल के बैनर तले किया गया है।

फिल्म में कमल हसन के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल जैसे एक्टर भी नजर आएगें।