प्रिटी जिंटा से लेकर सोनम कपूर तक खबरों का खजाना-खबर आज की

प्रिटी जिंटा ,सोनम कपूर
प्रिटी जिंटा से लेकर सोनम कपूर तक खबरों का खजना, -खबर आज की
Breaking news

बॉलीवुड उन कलाकारों के बिना अधूरा है जिसने बॉलीवुड में किंग खान को बनाया रोमान्स का कलाकार।

लेकिन अब (bollywood gossip) बॉलीवुड पर लगातार टूट रहा है कोरोना का कहर।

जिसके वाबजूद भी फिल्में रिलीज ना रुकने दिला रहे है उम्मीद।

तो कहीँ गर्मी के सीज़न में रहे कुछ ब्यूटी टिप्स तो मास्क पहने को दे रही है  प्रिटी जिंटा सीख

तो कही शनाया कपूर बॉलीवुड में आने को तैयार ।

प्रिटी जिंटा (Preity Zinta)-

preity zinta

बॉलीवुड की चुलबुली कलाकार जिन्होंने कई सालों तक कोई मिल गया,

चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया आज लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे स्टार

और कई जगह वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है

वही प्रिटी जिंटा (preity zinta movies) ने मास्क को सही तरह से पहने की कुछ टिप्स दिए सोशल मीडिया में।

हालांकि प्रिटी ने बॉलीवुड को कर दिया टाटा बाय बाय जोस वजह से नहीं आ रही है

कोई फ़िल्म दरसअल प्रिटी अब क्रिकेट को अपनी दुनिया बनाकर ipl की owner बन चुकी है।

करन जौहर – शनाया कपूर(karan johar – Shanaya Kapoor)

Shanaya Kapoor-karan johar

बॉलीवुड के डारेक्टर, प्रोड्यूसर करन जौहर ने किया फिर स्टार किड्स को लांच

जिंसमे अंखिया चुराउं के कलाकार संजीव कपूर की बेटी शनाया कपूर भी

(the fabulous lives of bollywood wives) बॉलीवुड में आज अपना पहला कदम रखने जा रही है

जिसके लिए उनके पिता संजीव कपूर दे रहे है करन जौहर को बधाई।

जिंसमे (shanaya kapoor sexy) शनाया कपूर को सोशल मीडिया में दे रहे है खूब बधाइयां।

हालांकि जब करन जौहर ने आउट साइडर को दिया था मौका तो यही अंदाजा लगा रहे थे कि

अब नहीं करेंगे नेपुटिसिम का बोल बाला। लेकिन हाल ही में कर दिया स्टार किड्स का स्वागत।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) –

Sonam Kapoor

बॉलीवुड(upcoming movies bollywood) की फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने हाल ही में आज सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को दिए ब्यूटी  टिप्स

क्योंकि आ गया है गर्मी की सीजन। आगे सोनम ने बताया कि। 

गर्मी के सीज़न में क्या लगा कर बाहर निकलें जिंसमे कुछ बताये प्रोडक्ट के नाम,

वो किस तरह गर्मी में रखती है अपनी त्वचा का ख्याल और साथ ही इन गर्मी में कौनसे

प्रोडक्ट को करना चहिये उपयोग। फिलहाल सोनम कपूर  की आने वाली फिल्म ब्लाइंड जो कि अप्रैल 2021 में रिलीज होने जा रही है।

आदित्य रॉय कपूर( Aaditya Roy Kapoor) –

Aaditya Roy Kapoor-sanjana sanghi

बॉलीवुड के कलाकार जिन्होंने आशिक़ी2 बतौर लीड रोल में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई।

जिनकी हाल ही में एक और फ़िल्म रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर हो गया है

लांच, उस फिल्म का नाम  ‘ओम- द बैटल विदइन’ है जिसके डारेक्टर कपिल वर्मा है

हालांकि इस फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ (sanjana sanghi dil bechara) ‘दिल बेचारा’ की हिरोइन संजना संघाई

जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की हिरोइन का एक खूबसूरत किरदार निभाया था,

वो अब आदित्य रॉय कपूर की  लीड हीरोइन में आएंगी नजर।

कार्तिक आरयन ( Kartik Aaryan) –

https://twitter.com/akSushiForvr/status/1373998173975322629

(bollywood news in hindi) बॉलीवुड के  कलाकार कार्तिक आरयन  हो गए पॉजिटिव जिस वजह से खुद को किया क्वारंटाइन।

जिसकी सूचना सोशल मीडया के द्वारा दे चुके है। जिंसमे कुछ तो उनकी दुआयें मांग रहे है

तो कहीं उनका कोरोना को लेकर बनाया गया वीडियो का उड़ा रहे है मजाक,

वही एक यूजर ने उड़ाया मजाक जो हो रहा है काफी वायरल.जिंसमे उन्हें किस तरह रखना है

ख्याल उसकी नासियत भी दे रहें है। आपको बता दें कि

हाल ही में कार्तिक आरयन मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में आये थे नजर उनका साथ देने उतरी

खूबसूरत kiara advani movies list जिन्होंने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में दी एंट्री। फिलहाल भूलभुलैया 2 की शूटिंग रोक दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here