
टॉप 10 हैप्पी न्यू ईयर मैसेज जो कर देंगे आपके अपनों को भावुक।
बीते साल को अलविदा कहने का समय अब नजदीक आता जा रहा है
और नया साल (new year wishes) 2022 आने वाला है
जिसमें आप emotional मैसेज अपनों को भेज सकते है देखा जाए तो इस दिन दुनियाभर में
नव वर्ष को बड़े शान से मनाया जाता है 31 दिसम्बर की रात को अपने दोस्तों, रिशदारों
और पार्टनर के साथ नए साल के स्वागत में धूमधाम से पार्टी करते है साथ ही कई लोग पटाखें भी फोड़ते है।
जो लोग अपने दोस्तों और परिजनों से दूर है उनको नई ईयर के sms, quotes (happy new year 2021 quotes) message आदि देते है
यहां तक कि बीते साल को याद करके भावुक वाले संदेश भी दिया करते है।
यदि आप भी emotional मैसेज भेजना चाहते है तो दोस्तों हमारे पास है
दिल को छू जाने वाले न्यू ईयर messages जिन्हें पढ़ कर आपके साथी और
परिजन हो जाएंगे भाव विभुक्त तो आइए कुछ इन message पर नजर डालते है
यहां तक कि आप happy new year wishes quotes messages को कॉपी करने साथ photos को भी download कर सकते है।
Happy new year messages for friends
1) उदासी के पलों को भूल कर,
नए साल का स्वागत करना,
उम्मीदों की किरणों को कभी फीका मत होने देना।
Happy new year 2022

2) नया सवेरा हो आपके घर,
खुशियों का पहरा हो आपके घर,
कभी ना आये कोई गम ।
नया साल आपको बहुत मुबारक.

3) नववर्ष में आपका पूरा साल खुशनुमा बन जाये
जो भी गम थे वो आपसे अनजान हो जाये।
मेरी तरफ से यही है दुआ कि आने वाला
साल खुशबू की तरह महक उठे।
heart touching new year wishes for friends

2022 Happy new year download with quotes
4) सज रही है खुशियों की महफ़िल,
सज रहा है ख्वाबों का बसेरा ,
सलामत रहे आपके ज़िन्दगी ,
मुबारक हो आपको नया साल।

5) नया साल आपकी जिंदगी में नई उमंग लेकर आए ,
मिलें आपको ढेरों खुशियां ,
जीवन मे नए लक्ष्य और सफलता के साथ।
यही दुआ करते है आपके लिए।
Happy new year 2022
Happy new year for GF/BF
6) जो गुजरे साल में बना रिश्ता हमारा,
वो इस साल में ओर ज्यादा गहरा हो जाये ,
आपका प्यार जिंदगीभर का साथ बन जाये।
Happy new year love

7) यह कोई message नहीं,
बल्कि हमारा प्यार भरा सन्देश है ।
नया साल आपके जीवन मे खुशहाली हो यही हमारी तमन्ना हो।

8) उदास पलों को याद ना रखना,
आंधी हो या तूफान अपने हर सपनों टूटने ना देना,
हमारी ज़िंदगी हो तुम इस बात का ख्याल रखना।
नया साल मुबारक हो जान

Best messages Happy new year for family
9) इस नए साल में आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाये,
भगवान आपकी झोली खुशियों से भर दें,
इन दुआओं के साथ आपको प्यार भरा नया साल मुबारक हो।

10) मेरी रब से यही कामना है,
हर साल की तरह आने वाला साल आपके और
आपके पूरे परिवार में उम्मीदों की नई किरणें लेकर आए ,
खुशियों से भरी झोली आपके आंगन में दे जाए।
Happy new year 2022
