Hell In A Cell Match Card – इस बार WWE ‘हेल इन ए सेल’ (Hell In A Cell) पेपरव्यू काफी धमाकेदार होने वाला है |
WWE का यह धमाकेदार पेपरव्यू 16 सितम्बर 2018 को होने जा रहा है और भारत के समय के अनुसार यह 17 सितम्बर को सुबह होगा | इस पीपीवी के लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का एलान हो चुका है | इसे WWE का सबसे खतरनाक पीपीवी माना जाता है | क्योकि इसमें कई खतरनाक और दिल दहला देने वाले मोमेंट्स देखने को मिलते हैं |
रोमन रैगंस vs ब्रोन स्ट्रोमैन, यूनिवर्सल चैंपियनशिप
रोमन रैगंस और ब्रोन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी समरस्लैम पेपरव्यू के बाद से चली आ रही है | इस बीच इन दोनों के बीच तगड़ी झड़प भी देखने को मिली | हालही में इस हफ्ते हुई रॉ में यह दोनों सुपरस्टार्स आपस में भिड़ते हुए नजर आए | जिसमें रोमन का दबदबा देखने को मिला | अब ‘हेल इन ए सेल’ पीपीवी में रोमन रैगंस और ब्रोन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा |
रैंडी ओर्टन vs जेफ हार्डी (हेल इन ए सेल मैच)
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स पेपरव्यू से दुश्मनी चली आ रही है | जहां रैंडी ओर्टन ने वापसी करके जेफ हार्डी पर हमला कर दिया था | एक बार जेफ हार्डी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को हासिल करने में भी चूक गए थे | अब इनके बीच ‘हेल इन ए सेल’ में मुकाबला देखने को मिलेगा |
सामोआ जो vs ए.जे स्टाइल्स, WWE चैंपियनशिप
पिछले कुछ समय से ‘सामोआ जो’ और ए.जे स्टाइल्स के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है | कई बार सामोआ जो ने ए.जे स्टाइल्स की फैमिली के बारे में काफी कुछ गलत भी कहा है | इससे ए.जे स्टाइल्स औरभी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं | ‘हेल इन ए सेल’ पीपीवी में इनके बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा |
डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस vs डोल्फ ज़िगलर, ड्रियू मेकिनटायर (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने डोल्फ ज़िगलर और ड्रियू मेकिनटायर पर मुकाबले के दौरान हमला कर दिया था | इनके बीच दुश्मनी समरस्लैम के पहले से पनपती आ रही है | अब इनके बीच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा |
शार्लेट फ्लेयर vs बेकी लिंच (स्मैकडाउन वूमेंस चैंपियनशिप)
Best friends ➡️ bitter enemies. They'll be no love lost THIS SUNDAY at #HIAC. #SDLive @MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/9wQZPUEdFs
— WWE (@WWE) September 12, 2018
रोंडा राउजी vs एलेक्सा ब्लिस (रॉ वूमेंस चैंपियनशिप)
#TheBaddestWomanOnThePlanet @RondaRousey meets #TheGoddess @AlexaBliss_WWE in the ring THIS SUNDAY! #HIAC pic.twitter.com/ik7QtihTiS
— WWE (@WWE) September 12, 2018
डेनियल ब्रायन-ब्री बेल्ला vs द मिज़-मरीस (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
It's time to determine the true POWER COUPLE of #SDLive! #HIAC @BellaTwins @WWEDanielBryan @mikethemiz @MaryseMizanin pic.twitter.com/b6HF5jga6j
— WWE (@WWE) September 12, 2018
द न्यू डे vs रुसेव एडन इंग्लिश (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
SUNDAY. #SDLive #TagTeamTitles #HIAC@WWEBigE @XavierWoodsPhD @WWEDramaKing @TrueKofi @RusevBUL pic.twitter.com/hiLnYaWUMR
— WWE (@WWE) September 12, 2018