आज के समय मे लोगों के पास सबसे ज्यादा समय की कमी है लेकिन अच्छे से
अच्छा home decoration(What are the home decor products) के लिए महंगी चीजों पर ही ध्यान चला जाता है
लेकिन कम बजट कम चलते लाजवाब वस्तुयें नहीं खरीद पाते है।
तो आइए जाने अपने घर को आलीशान लुक कैसे दें।

सवाल यह भी है कि कई बार shopping पर जाने का समय भी नही है
तो ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ऐसी कई चीजें ले सकते है जिससे आपके(Home Decoration ) घर का नया लुक दिख सकता है।
अपने घर(घर की सजावट के तरीके) के हिसाब से चीजों को बड़ी आसानी से choose कर सकते है।
1) wall clock –
कोई भी जब आपके घर आता है तो उसके आने पर और जाने पर घड़ी तरफ अपनी नजरें ज़रूर घुमाता है
इसलिए घड़ी ऐसी रखे जो भी आये वो इस घड़ी के बारे में बिना पूछे ना जा पॉय।
यदि घर से बाहर ना जा पाए तो आप आराम से (Where can I buy home decor online)
online shopping के द्वारा बजट के हिसाब से आप ले सकते है ।
2) Floral set cushion cover –
अगर आप एक ही तरह के बेडशीट या सोफे के कवर से बोर होने लगे है
तो कलरफुल cover आपको आपके ही रेंज के मुताबिक मिल सकते है home decor items
वो भी बेहतरीन quality में जो भी आएगा उसका आपके घर से जाने का मन ही नहीं होगा।
3) Mosaic style shaped table lamp
Lamp की lights से घर मे हल्की सी रोशनी का लुक बहुत अच्छा लगता है
लेकिन अगर lamp कलरफुल होगा तो सोचो उस जगह पर रखा हुआ lamp सचमुच कमाल का दिखेगा।
तो बिना सोचे अपने घर (Where can I buy cheap home decor online India) मे आप रख सकते है
इससे घर की सुंदरता ओर चमक उठेगी।
4) Tree wall family photo frame
आज कल tree wall family photo frame का ट्रेंड बहुत ज्यादा चलने लगा है
इसके लगने से घर की दीवारों में मानो जान सी आ जाती है। wall decor
अपनी किसी दीवार को देख कर bore होने लगे है और photo frame लगाने का सोच रहे है
तो इस तरह की tree फैमिली फ़ोटो frame की बात ही अलग निराली रहेगी।
5) Rickshaw Flowers pot/ vase
आज कल एक नया ट्रेंड चलने लगा है जो bhuat ज्यादा पॉपुलर भी है
अक्सर home decoration designer इस तरह का pot लगाने को सलाह देते है
यह ऑनलाइन शॉपिंग में बजट (Where can I buy cheap home essentials) के मुताबिक आसानी से मिल सकता है।
जो देखने मे काफी कुल नजर आता है।
6) Crystal Beads glass curtain –
Bedroom interior design अगर कपड़ें के curtains से ऊब गए है तो एक अलग तरह के पर्दे उपयोग में ला सकते है
जिसकी वजह से घर मे आये मेहमानों की नजरें तो छोड़िए कहीं और नजरें भी नही घुमा पाएंगे।
इससे आलीशान लुक देखने को मिलेगा।